मानसून:-उत्तर भारत के शहर भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं, जबकि दक्षिण के राज्य बारिश से तरबतर हो रहे हैं। इस बार दक्षिण-पश्चिमी मानसून देश के पश्चिमी हिस्सों में भी तय समय से पहले पहुंच चुका है। आइए जानते हैं कि मानसून अब तक कहां-कहां पहुंच चुका है और कहां-कहां बादलों का इंतजार अभी भी बाकी है।
देश के नक्शे में देखें तो केरल में मानसून वक्त से पहले ही पहुंच चुका है और तमिलनाडु में जमकर बारिश हो रही है। कर्नाटक के ज्यादातर इलाके मानसून से कवर हो चुके हैं। महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्से मानसून की राहत महसूस कर रहे हैं और मुंबई में भी दो दिन पहले पहुंचे मानसून के बाद भीषण गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली है। गुजरात में भी 11 जून से मानसून बारिश शुरू हो जाएगी, हालांकि मानसून 15 जून को दस्तक दे सकता है, लेकिन इस बार मानसून की रफ्तार सामान्य से तेज चल रही है।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी मानसून 15 जून तक पहुंच जाएगा। अगर मानसून की यही रफ्तार बनी रही तो 15 जून को झारखंड और बिहार को भी गर्मी से राहत मिलेगी। राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को मानसून की बारिश 25 जून के बाद ही मिल पाएगी। हिमाचल और कश्मीर में भी बादल 25 जून के बाद बरसेंगे। दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में 29 जून तक बारिश के आसार हैं।
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार रात जानकारी दी कि अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा में छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है। इसके बाद इन क्षेत्रों में बारिश की गतिविधि तेज हो जाएगी। इस दौरान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों में मानसून की प्रगति के लिए स्थिति अनुकूल है।
मंगलवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तर अरब सागर, गुजरात के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों और तेलंगाना की ओर आगे बढ़ चुका है। मौसम विभाग ने उत्तर भारत के लोगों को भी राहत की खबर दी है कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक बारिश और आंधी-तूफान का दौर जारी रहेगा। बिहार के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने 15 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है।