इंडियन आर्मी के जनरल उपेंद्र द्विवेदी लगातार 39 सालों से भारतीय सेना में देश की सेवा करते आ रहे हैं. उन्होंने देश के दुश्मनों के खिलाफ कई ऑपरेशन किए, लेकिन आप को जानकर हैरानी होगी की छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य इलाके सरगुजा के अंबिकापुर से भी लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी का पुराना नाता रहा है.
सैनिक स्कूल जाने से पहले उन्होंने अंबिकापुर में पढ़ाई की थी. जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अंबिकापुर के सरस्वती शिशु मंदिर में साल 1972 में कक्षा 5पांचवीं तक की पढ़ाई की है.
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपने बचपन के कुछ साल अंबिकापुर में भी बिताए हैं. पिता श्री कृष्ण द्विवेदी माइनिंग ऑफिसर थे. वे गांधी चौक स्थित पोलेटेक्निक कॉलोनी के शासकीय आवास में रहे है. 30 जून को लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी नए सेना प्रमुख की कमान संभालने वाले हैं.
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के दोस्तों ने बताई पुरानी यादें
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के नए आर्मी चीफ बनने की खबर जैसे ही अंबिकापुर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. उनके इस बड़ी उपलब्धि से उनके सहपाठी काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
सहपाठियों का कहना है कि इतने ऊंचे पद में रहने के वावजूद उपेंद्र द्विवेदी अंबिकापुर को नहीं भुला सके हैं. सरस्वती शिशु मंदिर, देवीगंज रोड की बातें आज भी करते है. उनके साथी बताते हैं कि उपेंद्र द्विवेदी पढ़ाई में काफी होनहार रहे.