Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़बलौदाबाजारयातायात पुलिस बलौदाबाजार ने स्कूल बसों की सुरक्षा को लेकर किया...

यातायात पुलिस बलौदाबाजार ने स्कूल बसों की सुरक्षा को लेकर किया जाँच ।

बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस द्वारा स्कूली छात्र/छात्राओ के सुरक्षित परिवहन को ध्यान में रखते हुए स्कूल बसों की जांच शिविर का आयोजन किया गया कृषि उपज मंडी बलौदाबाजार में निजी स्कूल वाहनो एवं उनके वाहन चालकों का परीक्षण किया गया। वही उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार 16 बिंदुओं में किया गया स्कूली बसों की चेकिंग यातायात पुलिस, परिवहन विभाग एवं मेडिकल टीम द्वारा सयुंक्त रूप से जांच की गई शिविर में शैक्षणिक संस्थानों के 90 से अधिक स्कूल बसों का किया जांच एवं परीक्षण किया गया.

यातायात पुलिस बल एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जिले के समस्त स्कूल बसों सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निरीक्षण शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार 16 बिंदुओं में स्कूली बसों की चेकिंग की गई है।परीक्षण शिविर में निजी स्कूल के बसों का मैकेनिकल परीक्षण, बस में आवश्यक उपकरण जैसे सीसीटीव्ही कैमरा, फस्ट एड किट, फायर एक्शिग्युशर, वाहनो के फिटनेश परमिट, वाहन चालकों के ड्राइविंग लाईसेंस आदि भी चेक किया गया। परीक्षण शिविर में *सभी वाहन के चालको व बस चालको का नेत्र चेक, BP चेक, शुगर चेक किया गया। वाहन में कैमरा व फस्टेश बाक्स चेक किया गया। आज के परीक्षण में जिले के स्कूल के 90 से अधिक स्कूल बसों का परीक्षण किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments