सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत गंभीर अपराधों मे शामिल आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी रामविलास साकिन भदवी थाना उदयपुर द्वारा दिनांक 16/06/24 कों थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी की साली मृतिका घर के बाहर बिही पेड़ मे फांसी लगा ली हैं, सूचना पर मामले मे थाना उदयपुर द्वारा प्रथम दृष्टिया मर्ग क्रमांक 56/24 धारा 174 जा. फौ. कायम कर जांच मे लिया गया।
दौरान मर्ग जांच पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल निरीक्षण कर शव पंचनामा किया गया, मामले मे मृतक के परिजनों के बयान लिए गए, जांच दौरान बयान मे तथ्य सामने आए कि मृतिका का जयंत ठाकुर साकिन कलचा उदयपुर से प्रेम सम्बन्ध था, मृतिका जयंत से शादी करना चाहती थी लेकिन जयंत शादी ना करते हुए सिर्फ शोषण करना चाहता था, घटना दिनांक कों जयंत मृतिका कों साथ मे लेकर गया था और मृतिका रात भर घर वापस नही आई थी, आरोपी द्वारा शादी करने से मना करने पर एवं विवाद करने से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करना पाया गया, पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी जयंत ठाकुर उम्र 24 वर्ष साकिन कलचा थाना उदयपुर पकड़कर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर आरोपी द्वारा अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना उदयपुर मे अपराध क्रमांक 139/24 धारा 306 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, आरक्षक सुरेन्द्र बारी, आरक्षक देवेंद्र सिंह, अजय कुमार शर्मा शामिल रहे।