Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़गर्भवती महिला को कांवर में उठाकर नदी पार कराते हुए अस्पताल लेकर...

गर्भवती महिला को कांवर में उठाकर नदी पार कराते हुए अस्पताल लेकर पहुचे पुलिस जवान

रायगढ़ जिले के अंतिम छोर से एक सुखद तस्वीर सामने आई है, दर्द से तड़प रही गर्भवती महिला को 3 किलोमीटर कांवर में उठाकर अस्पताल पुलिस के जवानों पहुंया है, कांवर में गर्भवती महिला को नाला और पहाड़ पार करते पुलिस के जवान इस वीडियो में भी दिख रहे हैं,वीडियो कापू थाना क्षेत्र के पहाड़ और जंगल के बीच ग्राम पारेमेर घुटरूपारा बसा है, बरसात के दिनों में गांव चार पहिया वाहन पहुंचना कठिन हो जाता है.ऐसे में घुटरूपारा में एक गर्भवती को दर्द हुई.महिला को परिजनों ने अस्पताल तक पहुंचाने डायल 112 को मदद के लिए काल किया गया.मेडिकल इमरजेंसी का काॅल थाना कापू राईनो को प्राप्त हुआ कॉलर ने महिला को प्रसव पीड़ा होने की जानकरी दी.डायल 112 ड्यूटी में तैनात आरक्षक विपिन किशोर खलखो और चालक छोटू दास तुरंत रवाना हुए, गर्भवती महिला का घर नाला, पहाड़ी के उस पार स्थित होने और रास्ता नहीं होने से आरक्षक ड्राइवर पैदल ही महिला के घर पहुंचे.गर्भवती महिला की स्थिति को देखकर बिना देरी किये आरक्षक ने कावड़ से प्रसव पीड़ित महिला को वाहन तक ले जाने घरवालों को राजी किया और स्वयं एक युवक के साथ कांवर में महिला को उठाकर डायल 112 वाहन की ओर चल पड़े, गर्भवती महिला को कांवर में लेकर जवान करीब 03 किमी पहाड़ी, नाला को पार कर डायल 112 के वाहन तक पहुंचे, रास्ते में गर्भवती को अत्यधिक पीडा होने से जवान ने सूझबूझ का परिचय देते हुए वाहन पेड की आड में खडा कराया, जहां मितानिन और महिला के परिजन ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया.जिसे डायल 112 वाहन से तत्काल नजदीकी शासकीय अस्पताल जमरगा में दाखिल किया गया जच्चा बच्चा दोंनो स्वस्थ हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments