Sunday, November 24, 2024
HomeइंडियाX (ट्वीटर) पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फॉलोवर्स पहुंचे 100...

X (ट्वीटर) पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फॉलोवर्स पहुंचे 100 मिलियन के पार ऐसे किए खुशी जाहिर,पढ़े पूरी खबर

X(ट्वीटर) पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फॉलोवर्स पहुंचे 100 मिलियन के पार,आए जानते है कितने नंबर पर आते है देश के प्रधानमंत्री टॉप फॉलोवर्स की लिस्ट में 21 मार्च 2006 से शुरुवात के बाद से,ट्विटर (x) अब लोगो का मत जाहिर करने वाला प्रमुख सोशल मीडिया साइट बन गई है। कई बड़े बड़े नेता उद्योग पति हर रोज ट्विटर में कई ट्विट करते है जिसपे कमेंट लाइक भी किया जाता है। ट्वीटर को 28 अक्टूबर 2022 को बिसनेसमेन एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था।एलन मस्क एक जाने माने उद्योगपति है उनके कई कंपनी है जिसमें से प्रमुख स्पेसएक्स और टेस्ला है।हॉल ही में भारत देश के प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर खुशी जाहिर करते हुए ट्विट किया कि उनका ट्विटर पर 100 मिलियन फॉलोवर्स कंप्लीट हो गया है ।साथ ही उन्होंने ट्विटर पर स्क्रीनशॉट सजा करते हुए लिखा कि : इस जीवंत मंच पर आकर चर्चा, बहस, अंतर्दृष्टि, लोगों के आशीर्वाद, रचनात्मक आलोचना और बहुत कुछ का आनंद लेकर मुझे खुशी हो रही है। भविष्य में भी इसी तरह के आकर्षक समय की उम्मीद है। ट्विटर पर टॉप फॉलोवर्स की लिस्ट में भारत देश के प्रधानमंत्री 7वे नंबर पर है । ट्वीटर पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स के साथ एलन मस्क पहले नंबर पर है उनका कुल फॉलोवर्स 189.6मिलियन है, वही दूसरे नंबर पर सयुक्त राज्य अमेरिका के 44 वे राष्ट्रपती बराक ओबामा है जिनका कुल फॉलोवर्स 131.7 मिलियन है तीसरे नंबर पर पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टीनो रोनाल्डो है जिनका ट्वीटर पर कुल 112 मिलियन है4 नंबर पर कनाडा के फेमस सिंगर जस्टिन बीबर है जिनका कुल x पर फॉलोवर्स 110 मिलियन हैपांचवे नंबर पर बारबाडोस की सिंगर रिहाना है जिनका कुल फॉलोवर्स x पर 108 मिलियन है6 नम्बर पर अमेरिका के केटी पैरी है जिनका x पर 106 मिलियन फॉलोवर्स है खबर यह भी है:- गर्भवती महिला को कांवर में उठाकर नदी पार कराते हुए अस्पताल लेकर पहुचे पुलिस जवान
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments