सरगुजा पुलिस ने गोली कांड मामले में बड़ा खुलासा किया है दरअसल हिरासत में लिए संदेही ही अक्षत अग्रवाल का कातिल निकला पूरा मामला अंबिकापुर के गांधीनगर थाना इलाके का हैं.पुलिस ने खुलासा के दौरान बताया कि आरोपी संजीव मंडल को अक्षत अग्रवाल ने खुद को मारने सुपारी दी थी.सुपारी के तौर पर 50 हजार नगद और पहने हुए आभूषण को दिया था दरअसल 20 अगस्त की देर शाम अंबिकापुर एम जी रोड में रहने वाले अक्षत अग्रवाल अपने घर से लापता हो गया था .परिवार वालों को संदेह होने पर उसी रात गांधीनगर थाने में परिजनों ने शिकायत की थी.पुलिस लापता अक्षत अग्रवाल का तलाश कर ही रही थी.सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही थी तभी 21 अगस्त की सुबह गांधीनगर थाना इलाके के जंगल में ग्रामीणों ने बताया कि एक कार में किसी शख्स की लाश पड़ी है .
सूचना के बाद मौके पर जब पुलिस पहुंची और देखी तो लाश अक्षत अग्रवाल की थी अक्षत अग्रवाल के सीने में तीन गोली मारी गई थी.पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में मृतक की कार में बैठे शख्स को देख संदेही के तौर पर हिरासत में लिया.पूछ ताछ में आरोपी संजीव मंडल ने चौकाने वाले खुलासे किए कहा की खुद को मारने की सुपारी मृतक अक्षत अग्रवाल ने दी थी. कहा की मुझे मार दो उसके बदले में 50 हजार नगद और अपने आभूषण दिए थे.हत्या के लिए तीन बिना लाइसेंस की पिस्टल दिए पुलिस को बताया की लालच में आकर अक्षत के सीने में तीन गोली मार दी थी वही तीनों पिस्टल को कुछ दूरी पर फेक के घर चला गया था.इधर आरोपी संजीव मंडल सुबह भागने की तैयारी कर पाता इससे पहले ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वही आरोपी के पास से करीब 50 हजार रुपए नगद , सोने की चेन , ब्रेसलेट ,अगुठी सहित तीन पिस्टल और 35 कारतूस बरामद किए है.पुलिस ने हत्या की धारा के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी जेल भेज दिया है ,,अनसुलझी पहेली आखिर तीन पिस्टल मृतक अक्षत अग्रवाल ने अपने पास क्यू रखा था इसके साथ इतने बड़ी मात्रा में 35 कारतूस से क्या करने का प्लान था , आखिर क्या परेशानी थी की मृतक अक्षत अग्रवाल को की खुद के सुपारी देनी पड़ी