बालोद से अच्छी और और बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है.जिले के दो प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मान किया जाएगा.छत्तीसगढ़ में राज्य अलंकरण समारोह की घोषणा के बाद जिले के दो खिलाड़ी सुदर्शन सिंह और किरण पिस्दा को को सम्मानित किया जाएगा.सूबे में मुखिया विष्णुदेव साय इन खिलाड़ियों को राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे.राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में यह खेल सम्मान कार्यक्रम का आयोजन होगा.एथलेटिक्स में सुदर्शन कुमार सिंह को वीर हनुमान सिंह पुरुष्कार और किरण पिस्दा को शहीद पंकज विक्रम सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.दरअसल किरण पिस्दा एक फुटबॉल की प्लेयर है, वर्तमान में ये सऊदी अरब के जॉर्डन में चल रहे फीफा लीग मैच में भारत का प्रतिनिधित्व कर खेलने गई है.किरण भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उड़ीसा के फुटबाल क्लब से खेल रही है.किरण बीते 10 वर्ष से फुटबॉल खेल रही है.कई नेशनल अवार्ड किरण ने अपने नाम किये है…. सुदर्शन साहू की माने तो वे 1990 में एनआईएस कर के दल्लीराजहरा में आये है.तब से ये यही है.और क्षेत्र की एथलेटिक्स के टैलेंट को निखार कर आगे ले रहे है.इनकी माने तो छत्तीसगढ़ में एक भी एथलेटिक्स की एकेडमी नही है.इनके क्लब से 3 एनआईएस कोच तैयार हुए है