Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरअंबिकापुर: चंपा नदी पर पुल निर्माण की मांग सालों से अटकी, ग्राम...

अंबिकापुर: चंपा नदी पर पुल निर्माण की मांग सालों से अटकी, ग्राम पंचायत और नगर निगम के बीच फंसा मामला

अंबिकापुर जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर की दुरी पर बसा संत गहिरा गुरु वार्ड क्रमांक 46 पचपेड़ी परसापाली के लोग चम्पा नदी पर सालों से पुल निर्माण की मांग कर रहे है लेकिन ये पुल ग्रामपंचायत और नगर निगम के पचड़े में फस गया है जिसकी वजह से नदी में पुल का निर्माण नहीं हो पा रहा है जिससे लोग सालों से परेशानी उठा रहे है

दरअसल चम्पा नदी नगर निगम अंबिकापुर और ग्राम पंचायत कंठी की सिमा पर है स्थानीय रहवासियों का कहना है की पुल निर्माण की मांग को लेकर नगम निगम कार्यालय जाते है तो नगर निगम नदी को ग्राम पंचायत में होने का हवाला देता है वही ग्राम पंचायत नगर निगम का हवाला देता है जिसकी वजह से पुल नगर निगम और ग्राम पंचायत के बिच उलझ कर रह गया है पुल की मांग को लेकर स्थानीय अघिकारी से लेकर नेता मंत्री के पास कई बार गए लेकिन आश्वाशन के सिवा कुछ नहीं मिला समस्या जस की तस बानी हुई है इधर पुल के नहीं बनने से रहवासियों को सालों से परेशानी उठाना पड़ रहा है बरसात के दिनों में नदी में बाढ़ आने पर उफनती नदी को जान जोखिम में डाल पार करना पड़ता है बता दे की नदी के दोनों तरफ करीब 100 से अधिक लोग रहते है दोनों तरफ के रहने वाले लोगों को रोजाना निस्तारी के लिए नदी पार करना पड़ता है जो एक बड़ा समस्या बना हुआ है अगर नदी में पुल बनता है तो यहाँ पर के रहने वाले लोगो के लिए पुल किसी वरदान से कम नहीं है रोजाना बच्चे नदी पार कर स्कुल जाने मजबूर है वही बीमार पड़ने पर मरीज को खाट में ढ़ो कर नदी पार करना पड़ता है मामले में नगर निगम के महापौर ने जिला पंचायत के अधिकारियों से बात कर रहवासियों की समस्या को जल्द दूर करने का आस्वाशन दिया है बहरहाल एक बार नगर निगम के महापौर ने पुल निर्माण को लेकर आस्वाशन दिया है देखना होगा की कब तक इन लोगो की समस्या दूर हो पाती है या नदी के दोनों तरफ के बसे लोगों को ऐसे ही जीवन बिताने को मजबूर रहेंगे

खबर यह भी है:- विकासखंड बतौली के ग्राम पोकसरी में हुए जनसमस्या निवारण शिविर में शमिल हुए विधायक श्री रामकुमार टोप्पो, हितग्राही मूलक सामग्री और राशि चेक का किया वितरण

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments