Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरछत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम का बड़ा बयान: KCC लोन...

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम का बड़ा बयान: KCC लोन धोखाधड़ी की होगी जांच, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई

बलरामपुर जिले के दौर में पहुंचे छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम का एक बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा की जिले में पिछले 5 सालों में जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंकों में kcc लोन के नाम पर गरीब लोग के साथ बड़े पैमाने में धोखाधड़ी की गई है सभी की जांच के निर्देश की दिए गए हैं दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री एवं रामानुजगंज विधायक राम विचार नेताम इन दिनों अपने बलरामपुर दौरे पर हैं इस दौरान मंत्री अपने एक दिवसीय दौरे पर वाड्रफनगर पहुंचे जहां रेस्ट हाउस में अपने समस्याओं को लेकर पहुंचे आम जनों से भेंट किया और लोगों की समस्याएं सुनी इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने जिले में हो रहे कोऑपरेटिव बैंक में kcc लोन के नाम पर धोखाधड़ी को लेकर भी बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा जिलेभर में किसानों के नाम पर पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में फर्जी तरीके खाद बीज एवं केसीसी और कर्ज के नाम पर फर्जी लोन दिया गया है वहीं कुछ दिनों पूर्व में रामानुजगंज में एक प्रकरण सामने आया जिस पर निष्पक्ष रूप से जांच की गई और जांच पर दोषी पाए जाने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई है जिले भर में लोगों के साथ यह समस्या सामने आ रही है जिसे लेकर जिले के कलेक्टर को निर्देशित किया गया है की ऐसे किसान जिनके नाम पर फर्जी तरीके से लोन का आहरण किया गया है इसका निष्पक्ष रूप से जांच करें और सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेजें उन्होंने अभी कहा की कोऑपरेटिव बैंक के कर्मचारियों के मिलीभगत सही जिले में इतनी बड़ी धोखाधड़ी जैसे घटना को अंजाम दिया गया है दोषी कोई भी हो कार्रवाई से बच नहीं पाएगा।

सरगुजा के कोरिमा और बाँसा में स्कूल और आंगनबाड़ी भवन खस्ताहाल: बच्चों की जान जोखिम में, शिक्षा विभाग की अनदेखी पर उठे सवाल

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments