Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरमैनपाट में वन विभाग के बीट गार्डों पर हमला, कथित पत्रकार विंध्याचल...

मैनपाट में वन विभाग के बीट गार्डों पर हमला, कथित पत्रकार विंध्याचल यादव और परिवार पर FIR दर्ज, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

अंबिकापुर के मैनपाट में ड्यूटी कर रहे हैं वन विभाग के बीट गार्डों की जमकर धुनाई हो गई ..धुनाई करने वाला शख्स तथा कथित पत्रकार विंध्याचल यादव बताया जा रहा है .. तथा कथित पत्रकार विंध्याचल यादव ग्राम बिसरपानी का रहने वाला है .. जिसने बिट गार्ड बिसरपानी, नागाडांड और उसके एक चौकीदार को गाली गलौज के साथ जमकर पिटाई की है ..जिसका वीडियो भी सोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.. पुलिस मामले में ये बता रही है की बीट गार्ड जयनाथ पन्ना और मानेश्वर पैकरा वन भ्रमण कर रहे थे इस दौरान पेड़ों कि कटाई की सूचना मिली जब ग्राम बिसरपानी में कटे पेड़ के बारे में मौका जांच कर रहे थे उसी समय विंध्याचल यादव और परिवार ने सदस्य पहुंचे और तीनो पर हमला कर दिया .. विंध्याचल यादव के पिता ने कुल्हाड़ी से हमला करने की कोशिश की … वन विभाग के बीट गार्डों के दौरा वीडियो बनाने पर मोबाइल छीन जमकर मारपीट की ..इस दौरान जयनाथ पन्ना जातिगत गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की गई….मारपीट में बिट गार्ड की वर्दी फाड़ दी गई..उसके साथ कुल तीन लोगों को मारा गया है घटना के बाद पूरे मामले में वन विभाग के अधिकारियों ने शिकायत मैनपाट के थाना कमलेश्वरपुर में की है इधर शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है फिलहाल मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है मामले में पुलिस ने कहा है कि जल्दी वन कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments