Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरपहले नारा था छत्तीसगढ़ डोल रहा है बाबा बाबा बोल रहा है,...

पहले नारा था छत्तीसगढ़ डोल रहा है बाबा बाबा बोल रहा है, अब नारा है छत्तीसगढ़ बोल रहा है देखो बाबा भी डोल रहा है

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के दमनकारी नीतियों के विरोध में कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ अभियान के तहत विधानसभा सम्मेलन व आम सभा का आयोजन लुण्ड्रा पंचायत भवन प्रांगण में भाजपा सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य, पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, सरगुजा भाजपा प्रभारी ज्योति नंद दुबे, भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर, पूर्व सांसद का कमलभान सिंह, पूर्व विधायक विजय नाथ सिंह तथा तथा नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज के विशिष्ट अतिथि एवं भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह की अध्यक्षता में किया गया।

इस अवसर पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि सरगुजा को जीते बिना किसी की भी सरकार नहीं बनती, हम भी भाजपा कार्यकर्ताओं की परिश्रम से लुण्ड्रा विधानसभा जीतकर भाजपा की सरकार बनाएंगे, आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को 50 वर्षों तक धोखे में रखा तथा अलग छत्तीसगढ़ राज्य बनने नहीं दिया जबकि केंद्र में अटल जी की सरकार बनते ही उन्होंने 5 महीने के अंदर अलग छत्तीसगढ़ राज्य बना दिया, भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है। आगे उन्होंने भूपेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भूपेश बघेल की नहीं बल्कि ठगेश बघेल की सरकार है, सन 2018 में कांग्रेस ने षड्यंत्र रचा और उनके नेता टी एस सिंह देव ने फर्जी घोषणा पत्र बनाकर महिलाओं युवाओं तथा छत्तीसगढ़ की आम जनता को ठगा है, पहले कांग्रेसी दिल्ली में नारा लगा रहे थे छत्तीसगढ़ डोल रहा है बाबा बाबा बोल रहा है और अब नारा है कि छत्तीसगढ़ बोल रहा है, देखो बाबा भी डोल रहा है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा पत्र बनाने वाले टी एस बाबा की दुकान भी बंद कर दी है और उन्हें इस्तीफा देने की नौबत आ गई है।
इस अवसर पर आम सभा को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि केंद्र की सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के विकास के लिए दिए गए पैसों को भूपेश सरकार और कांग्रेसी मिलकर बंदरबांट करने में लगे हैं यह गोबर सरकार है जो गोबर खरीदी में भी भ्रष्टाचार का कीर्तिमान रच रही है।

इस अवसर पर भाजपा जिला प्रभारी ज्योति नंद दुबे ने कहा कि भूपेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर ही आम जनता ने कहना शुरू कर दिया है कि यह सरकार लबरा सरकार है, समाज का कोई वर्ग ऐसा नहीं बचा जिसको इस सरकार ने ठगा नहीं है, भूपेश सरकार गरीबों का आवास लूटने वाली सरकार है, आगे उन्होंने कांग्रेसी विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि हम उन्हें 10 महीना का समय देते हैं, वे गरीबों का आवास बना कर दें नहीं तो 11वें महीने जनता उनका हिसाब करेगी।

इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर ने कहा कि भाजपा अंत्योदय के सिद्धांत पर चलती है जब तक समाज का अंतिम व्यक्ति सर उठा कर नहीं चलता तब तक हमारा लक्ष्य पूरा नहीं होगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक विजय नाथ सिंह ने कहा कि भूपेश सरकार को आम जनता की सुख-सुविधाओं का कोई चिंता नहीं है सड़क पानी बिजली स्वास्थ्य सभी की स्थिति अत्यंत खराब है ऐसी निक्कमी सरकार को बदल कर भाजपा की सरकार लाना जरूरी है।
इस अवसर पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज ने कहा कि इस लुण्ड्रा क्षेत्र का कभी भी विकास नहीं हुआ, जब अटल बिहारी बाजपेई ने छत्तीसगढ़ बनाया तथा 2003 में जब भाजपा की सरकार बनी तब यहां की सड़क एवं पुल पुलिया का निर्माण हुआ, अब फिर से कांग्रेस राज आया तो लुण्ड्रा का विकास फिर रुक गया।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस की गूंगी बहरी सरकार को हटाना जरूरी है क्योंकि आम जनता की गाढ़ी कमाई को सरकार में बैठे लोग भ्रष्टाचार का जाल फैला कर डकार रहे हैं।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न समाज के प्रमुखों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया, कार्यक्रम का संचालन धौरपुर मंडल अध्यक्ष वैभव सिंह देव ने किया तथा आभार प्रदर्शन लुण्ड्रा मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने किया।

इस अवसर पर लुण्ड्रा विधानसभा प्रभारी शिवनाथ यादव, फुलेश्वरी सिंह, अभिमन्यु गुप्ता, अरुणा सिंह, विनोद हर्ष, डी के पुरिया, राजकुमार बंसल, अनामिका पैकरा, विजय व्यापारी, राधेश्याम ठाकुर, विकास पाण्डेय, संतोष दास, रूपेश दुबे, राजेंद्र जयसवाल, इंदर भगत, बाबा यादव, सतीश जयसवाल, राजू मानिकपुरी, गौतम विश्वकर्मा, शरद सिन्हा तथा बीर सोनी सहित बड़ी संख्या में कुन्नी , दरिमा, धौरपुर तथा लुण्ड्रा मंडल से आए भाजपा कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments