Sunday, November 24, 2024
Homeकोरियाबैकुंठपुर जिला कोरिया अपडेट:- घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ने...

बैकुंठपुर जिला कोरिया अपडेट:- घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ने वाले शरारती तत्वों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरिया जिले के बैकुंठपुर में घर के बाहर खडे वाहनों के शीशे तोड़ने की घटना के शिकायत पश्चात उक्त घटना के आरोपीयों संस्कार चौहान ,करण कुर्रे,विकास सिंह को कोरिया पुलिस ने 48 घंटे के अन्दर पकड़ने में सफलता हासिल की है।

आपको बता दे कि दो दिन पूर्व कुछ शरारती तत्वों द्वारा घर के बाहर खडे एक दर्जन से ज्यादा चार पहिया वाहनों के शीशे पत्थर मार कर तोड़ दिए गये थे इस घटना को लेकर शहर के लोगों में भी रोष व्याप्त था और यह पुलिस प्रशासन के लिये भी किसी चुनौती से कम नहीं था प्रार्थी सचिन्द्र गुप्ता द्वारा थाना बैकुंठपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई उक्त सूचना के आधार पर थाना बैकुंठपुर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 321/24, धारा 324(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया इसी दौरान चर्चा एवं सूरजपुर जिले के रामानुजनगर में भी ऐसी ही घटना होने की खबर मिली इन घटनाओं की जानकारी पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार को दी गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी कोरिया ने अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए थाना चरचा, थाना बैकुंठपुर और साइबर सेल की एक संयुक्त टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही थी तथा विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी इनपुट के आधार पर आरोपियों की पहचान किया जा रहा था।
पतासाजी के दौरान यह सूचना प्राप्त हुई कि नेपाल गेट निवासी संस्कार चौहान अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहता है संदेह के आधार पर संस्कार चौहान से कडी पुछताछ की गई जिसमें उसने स्वीकार किया कि अपने दो साथियों के साथ उसने घरों के बाहर खडे वाहनों के शीशे तोड़े है बयान एवं मेमोरेंडम कथन के आधार पर अपराध की पुष्टी होने पर पुलिस द्वारा तीनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर आरोपीयों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रहीं

ALSO READ THIS :- एनएसयूआई सरगुजा कार्यकारिणी भंग करने की मांग: हिमांशु जायसवाल ने नेतृत्व को लिखा पत्र, संगठन में अनियमितताओं पर जताई चिंता  

RAIPUR NEWS UPDATE:- छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक ,धान खरीदी, पुलिस भर्ती आयु सीमा में छूट और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सहित कई अहम फैसले

SURJPUR BIG BREAKING UPDATE:- प्रधान आरक्षक की पत्नी व पुत्री की हत्या करने वाले कुख्यात आरोपी कुलदीप साहू व उसके साथियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments