Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedबच्चों के भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट करें, कांग्रेस को मजबूत...

बच्चों के भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट करें, कांग्रेस को मजबूत करें- भक्तचरण दास

रायपुर:- दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व रेल राज्य मंत्री श्री भक्तचरण दास राजधानी पहुँचे और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को जिताने के लिए दिनांक 06.11.2024 को पंडरी स्थित एक निजी होटल में कांग्रेस विचारधारा से जुड़े ओड़िया समाज के नेताओं की आवश्यक बैठक लिए और दक्षिण को जीतने की रणनीति बनाए । बैठक को संबोधित करते हुए भक्तचरण दास ने कहा भाजपा पार्टी भारत के संविधान को बदलकर दलित, आदिवासी, गरीब और पिछड़ों के के साथ अन्याय करना चाहती है, अपने बच्चों के भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट करें और कांग्रेस को मज़बूत करें। बैठक को संबोधित करते हुए प्रत्याशी आकाश शर्मा ने कहा उत्कल समाज में कला और प्रतिभा का भंडार, समाज के युवा सभी क्षेत्रों में आगे है। समाज के आशीर्वाद और सहयोग से मेरी जीत होगी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजराज पगरिया ने कहा दक्षिण का चुनाव महत्वपूर्ण चुनाव है जिसमें आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से आकाश शर्मा को जीत मिलेगी। कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने कहा भाई आकाश शर्मा एक युवा है, हम सभी के सहयोग से कांग्रेस की जीत दक्षिण में निश्चित है। बैठक में समाज के लोगों ने आगामी नगरीय निकाय चुनाव में 20 पार्षद टिकट देने और जाति प्रमाण पत्र दिलाने की माँग उठी।

कांग्रेस
कांग्रेस

कार्यक्रम का संचालन करते हुए सामाजिक नेता भगवानू नायक ने जाति प्रमाण पत्र की समस्या पर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा भक्तचरण दास जी ओड़िया समाज के गौरव है जो राष्ट्रीय स्तर में समाज का नाम रोशन कर रहे है, हमें विश्वास इस गम्भीर विषय में समाज का सहयोग और मर्गदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा देश में नफ़रत और विभाजन की राजनीति चल रही है उसे रोकने के लिए कांग्रेस को वोट करेंगे और आकाश शर्मा को जीताकर लाएँगे। ओड़िया समाज ने वरिष्ठ नेता आनंद तंडिया ने कहा राजधानी में ओड़िया समाज की बहुलता है फिर भी समाज की लगातार उपेक्षा हुई, हमें उम्मीद है आने वाला समय में समाज को अपना हक़ और अधिकार मिलेगा।

कांग्रेस
कांग्रेस

बैठक में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भक्तचरण दास, कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा, गजराज पगरिया, कन्हैया अग्रवाल, अजय साहू, संजीव शुक्ला, आनंद तंडिया, भगवानू नायक, राजेंद्र बेहरा, नवीन नायक, नागू दीप, विनोद नायक, पार्षद पुरुषोत्तम बेहरा, पूर्व पार्षद जीतु भारती, संजय सोनी, प्रदीप सोनी, शैलेंद्र नायक, बंटी निहाल, मनसु निहाल, टंकधर दीप, अजीत तांडी, अशोक बाघ, मकरन तांडी, राधे नायक, सागर तांडी, भरत छुरा, हमेलाल नायक, प्रमोद महानंद, ज्योति प्रकाश जगत, बसंत सागर, भास्कर नायक, सत्यानंद तांडी, महेश विभार, मुकेश मोंगराज, बोस्टो तांडी, ख़ेमा महानंद, अभिमन्यु जगत, आकाश विभार, जीतु नायक, बिट्टू क्षत्री, देवशिष नायक, सपना महानंद, चंदन दीप, नरेश नेताम, युवराज सेंदरें, धनेश्वर नायक, कुंदन डोंगरे, गिरधर सेंद्रे, पंकज सोनी, महेंद्र दीप सहित बड़ी संख्या में ओड़िया समाज के नेतागण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments