सारंगढ़ बिलाईगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सक्त दिशा निर्देशन के बाव भी सारंगढ़-बिलाईगढ़ नवीन जिला बनने के बाद भी अवैध धान खपाने का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं उपार्जन केंद्रों में अभी किसानों से धान खरीदी लगातार जारी है । जहां किसान अपना धान बेचने पहुंच रहे हैं, लेकिन सुरक्षा के लाख दावे के बावजूद खरीदी केंद्रों को गुमराह करके धान खपा रहे है वही हरदी उपार्जन केंद्र के प्रबंधक को गुमहराह करके अवैध धान खपाने के लिए चिन्ता साहू लिमगांव निवासी बिचौलिया अपने निवास से 20 किलोमीटर दूर अन्य मंडी में अवैध धान खपाने की फिराक में था वहीं मुखबिर की सूचना पर सारंगढ़ तहसीलदार आयुष तिवारी ,फूड़ स्पेक्टर विध्या नंद पटेल ,पटवारी संजय पटेल की सयुक्त टीम ने तीन ट्रैक्टर अवैध धान जब्त कर मंडी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।