Superstition Case: जिंदा मुर्गा निगलने से 35 वर्षीय युवक की मौत, पोस्टमार्टम में चौंकाने वाला खुलासा, अंधविश्वास का शक
Superstition Case:-जिंदा मुर्गा को निगलने की कोशिश में 35 साल के युवक की मौत,पोस्टमार्टम के दौरान युवक के गले में फंसा मिला मुर्गा.
पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर भी हैरान,सरगुजा जिले के दरिमा इलाके के छिंदकालो गांव में हुई घटना.
परिजनों ने अस्पताल में लाया तब बताया था, गिरने से हुई है मौत,डाक्टर बोले, 15 हजार पोस्टमार्टम किया लेकिन ऐसी मौत नहीं देखा.
यह भी पढ़े:- Truck-Car Collision: ट्रक और कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत, 7 गंभीर घायल
मुर्गा के गले में फंसनें की वजह से सांस रुका और मौत हुई,मुर्गा निगलने को जादू टोना से जोड़कर देखा जा रहा, मृतक युवक था निसंतान.
बाप बनने के लिए ऐसी हरकत करने की आशंका. पुलिस जांच में जुटी