Saturday, April 19, 2025
Homeअंबिकापुरसुशासन सप्ताह 2024: सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान...

सुशासन सप्ताह 2024: सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान शुरू, सांसद श्री चिंतामणि के मुख्य आतिथ्य में राजापुर में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन

सुशासन सप्ताह 2024: सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान शुरू, सांसद श्री चिंतामणि के मुख्य आतिथ्य में राजापुर में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन

विकासखंड मैनपाट के ग्राम राजापुर में शुक्रवार को जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन सप्ताह 2024 के तहत शासन के निर्देशानुसार “प्रशासन गांव की ओर” अभियान को बढ़ावा देते हुए शिविर में ग्रामीण हितग्राहियों को उनके पूर्व में लिए गए आवेदन के मांग अनुरूप हितग्राही मूलक सामग्री का वितरण किया गया। इसके साथ ही शिविर में भी आवेदन मांगों और समस्याओं के संबंध में आवेदन लिए गए।


राजापुर में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही कलेक्टर श्री विलास भोसकर, सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर, श्री रजनीश पांडेय, श्री सेतराम बड़ा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


इस अवसर पर सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने आम जन को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं और शिविर के माध्यम से प्रशासन आपके पास आ रहा है जिससे आपकी समस्याओं का निराकरण आपके गांव में ही किया जा सके। उन्होंने कहा कि इन शिविरों का जरूर लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि
छत्तीसगढ़ सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों को पूरा कर रही है। अपने वादे के अनुसार योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कर किसानों को लाभ दिया जा रहा है, प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजातियों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से अपील की कि शासकीय योजनाओं के प्रति जागरूक बने। शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं चलाई जा रही है जो युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने में मदद करेंगी। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि अब सरगुजा में हवाई सेवा की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार, प्रधानमंत्री श्री मोदी की परिकल्पना अनुसार हवाई चप्पल पहनने वाले भी अब हवाई सेवा का लाभ ले सकेंगे।

शिविर में 50 से ज्यादा हितग्राहियों हितग्राही मूलक सामग्री का वितरण, स्वयं ग्रामीणों से संवाद कर ली जानकारी
शिविर में सांसद श्री चिंतामणि द्वारा 50 से ज्यादा हितग्राहियों को हितग्राही मूलक सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने सीधे ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्याओं को जाना और उनके निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित भी किया। शिविर में सांसद द्वारा 06 हितग्राहियों को खाद्य विभाग अंतर्गत राशनकार्ड, 10 हितग्राहियों को राजस्व विभाग अंतर्गत ऋण पुस्तिका और 06 हितग्राहियों को कृषि विभाग अंतर्गत सिंचाई पंप का वितरण किया गया। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 07 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 03 हितग्राहियों को मत्स्य विभाग अंतर्गत जाल, महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत 08 गर्भवती माताओं की गोदभराई एवं 10 शिशुओं का अन्नप्राशन किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments