अंबिकापुर: अंबिकापुर सहित सरगुजा संभाग के विभिन्न इलाकों में घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। उत्तरी छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई है, जिससे सड़कों पर यातायात पर असर पड़ा है।
कोहरे के कारण वाहन चालकों को दिन के समय भी हेडलाइट और पार्किंग लाइट जलाकर सफर करना पड़ रहा है। घने कोहरे के चलते आवागमन में मुश्किलें बढ़ गई हैं, और दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ गई है।