Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरमुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल करेंगे तातापानी महोत्सव का शुभारंभ976 करोड़ 47 लाख...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल करेंगे तातापानी महोत्सव का शुभारंभ
976 करोड़ 47 लाख के 1707 विकास कार्यों का करेंगे शिलान्याय व लोकार्पण

बलरामपुर: तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करने वाले हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री 976 करोड़ 47 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। जिसमें रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में 284 विकास कार्यों का शिलान्यास तथा 446 विकास कार्यों का लोकार्पण, सामरी विधानसभा क्षेत्र में 777 विकास कार्यों का शिलान्यास तथा 16 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में 46 विकास कार्यों का शिलान्यास व 138 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान किये गये 20 घोषणाओं तथा 03 निर्देशों का शिलान्यास एवं सामरी विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग के दो घोषणा के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तातापानी महोत्सव में सम्पन्न होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजनान्तर्गत 501 जोंडो के विवाह समारोह में सम्मिलित होंगे तथा नव दंपतियों को आशीर्वाद देंगे।

गौरतलब है कि धार्मिक मान्यताओं व भूमिगत गर्म जल स्त्रोत के नाम से प्रसिद्ध तातापानी में प्रत्येक वर्ष की भांति मकर संक्रांति पर्व पर वृहद मेला लगता है, जहां जिले के पड़ोसी राज्यों झारखण्ड, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं, और यही वजह है कि तातापानी को पर्यटन के मानचित्र में पहचान दिलाने जिला प्रशासन के द्वारा तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष तातापानी महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करने वाले हैं, इस दौरान मुख्यमंत्री जिलेवासियों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विभिन्न शासकीय योजनाओं पर आधारित विकास कार्यों की स्टॉल के माध्यम से लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। महोत्सव के प्रथम दिवस 14 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ जिले के प्रभारी व नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विभाग व समाज कल्याण अनिला भेड़िया तथा स्कूल शिक्षा व आदिम जाति कल्याण मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन विभाग के संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिन्तामणी महाराज, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह सहित क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments