


अंबिकापुर: अंबिकापुर नगर निगम चुनाव में पार्षद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भले ही अभी तक नहीं हुआ हो, लेकिन वार्ड नंबर 42 नवागढ़ में टिकट को लेकर बगावत की स्थिति बन गई है। वार्डवासियों ने कॉग्रेस के वर्तमान पार्षद रूही गजाला के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। उनका आरोप है कि पार्षद रहते हुए उनके कार्यकाल में वार्ड में विकास के कार्य नहीं हुए।
वार्डवासियों की मांग है कि इस बार कॉग्रेस का टिकट फिरोज इदरीसी को दिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर रूही गजाला को फिर से टिकट मिलता है तो कॉग्रेस को हार का सामना करना पड़ सकता है।
फिरोज इदरीसी को टिकट मिलने पर भारी बहुमत का दावा
वार्ड के नागरिकों का कहना है कि फिरोज इदरीसी उनके लिए एक बेहतर विकल्प हैं और अगर उन्हें टिकट दिया जाता है तो वार्ड नंबर 42 में भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित है।
वार्ड के वोटरों ने स्पष्ट किया है कि उन्हें ऐसे प्रत्याशी की जरूरत है, जो वार्ड के विकास और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए गंभीरता से काम करे। उनका कहना है कि फिरोज इदरीसी को समर्थन देने से वार्ड का भविष्य उज्ज्वल होगा।
अब देखना यह है कि कॉग्रेस पार्टी वार्डवासियों की मांग को कितनी गंभीरता से लेती है और आगामी चुनाव में किसे टिकट देती है।


