जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में शनिवार को भाजपा के महापौर के शपथ लेते ही नगर निगम ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए जगदलपुर के एक पटवारी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की है, दरअसल कांग्रेस कार्यकाल में जगदलपुर के पटवारी विनायक ठाकुर ने दलपत सागर से लगे ग्रीनलैंड में करीब 5 एकड़ भूमि पर वन्या लॉन के नाम से व्यवसायिक परिसर का अवैध निर्माण किया, इसके बाद हाईकोर्ट में अवैध निर्माण को लेकर केस चलने के बाद इसकी सुनवाई में माननीय न्यायालय द्वारा जगदलपुर नगर निगम को अवैध निर्माण को लेकर कार्यवाही करने के आदेश मिले, इधर निगम में भाजपा की सरकार बनने के बाद महापौर बनते ही पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया है, हालांकि पहले लॉन का बाउंड्रीवॉल तोड़ा गया है, और लॉन से सामान खाली करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम निगम आयुक्त ने लॉन मालिक को दिया गया है…..
बिना अनुज्ञा के ग्रीन लैंड में बनाया व्यवसायिक परिसर
जगदलपुर नगर निगम के आयुक्त निर्भय साहू ने बताया कि दलपत सागर से लगे ग्रीनलैंड में करीब 5 एकड़ की भूमि में शासकीय कर्मचारी विनायक ठाकुर ने अपने धर्मपत्नी के नाम पर ग्रीनलैंड में व्यवसायिक परिसर का अवैध निर्माण कर लॉन बनाया हुआ है, इसके लिए लॉन मालिक विनायक ठाकुर ने नगर निगम से अनुमति भी नहीं ली… बिना अनुज्ञा के और बिना व्यपवर्तन के निर्माण किया गया,इसके बाद इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में केस चलने के बाद माननीय न्यायालय ने इस अवैध निर्माण के खिलाफ समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए,निगम आयुक्त ने बताया कि इससे पहले दो बार लॉन मलिक को नोटिस दिया गया और स्वत: अवैध निर्माण हटाने के आदेश दिए गए, लेकिन लॉन मालिक ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की, जिसके बाद नगर निगम ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की है….