अंबिकापुर: सरगुज़ा जिले के ग्राम चिरगा में प्रस्तावित माँ महामाया अल्युमिनियम रिफाइनरी फैक्ट्री में रोज़गार जल्द दिलाने की मांग को लेकर आज ,ग्राम चिरगा,भटको, करदना,कालीपुर , के ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर परिसर का घेराव कर दिया गया । हमें रोजगार चाहिए के नारे लगाते हुए लगभग हजारों की संख्या में ग्रामीण कलेक्टर परिसर में घुसने का प्रयास कर रहे थे।
ग्रामीणों ने अपनी मांग में यह आरोप लगाया है कि कंपनी ने 4 माह पहले रोजगार हेतु आवेदन जमा करवाया था परंतु अब तक उन्हें रोजगार नहीं दिया गया है वही कंपनी को आवंटित भूमि को जल्दी से जल्दी कब्जा दिलाने की बात कही है ताकि इन्हें जल्द रोजगार मिल सके ग्रामीणों का कहना है कि चीरगा घाट डोगरी पर जिसका भी कब्जा है , उसे तुरंत मुआवजा दिया जाए ,एवं कंपनी को कब्जा दिलाई जाए। जबरन विरोध कर रहे लोगों पर दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की भी बात कही गई । सीएसआर मद के तहत विद्यालय एवं अस्पताल बनवाई जाने की कंपनी को आदेशित करें वहीं प्रशासन ने जल्द ही इस पर निर्णय लेने की बात कही है!हम बता दें कि कुछ दिन पूर्व इस क्षेत्र में कुछ ग्रामीणों के द्वारा चीरगा प्लांट न खुलने का विरोध भी दर्ज कराया जा रहा था।