Saturday, April 19, 2025
Homeअंबिकापुरहोटल के कमरे में कारोबारी युवक ने फांसी लगाकर दी जान

होटल के कमरे में कारोबारी युवक ने फांसी लगाकर दी जान

अंबिकापुर। अंबिकापुर शहर के बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित SR IN होटल में एक कारोबारी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।जानकारी के अनुसार अंबिकापुर कन्या परिसर क्षेत्र निवासी मनीष गुप्ता ने होटल के कमरा नंबर 103 में फांसी लगाई। मृतक मनीष गुप्ता कपड़े का कारोबार शुरू करने की तैयारी कर रहा था। इसके पहले वह सीतापुर में मोबाइल दुकान संचालित करता था।बताया जा रहा है कि मनीष कल दोपहर 12 बजे घर से निकला था, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं था। देर शाम जब परिजन उसे खोजते हुए होटल पहुंचे तो घटना का खुलासा हुआ। मौके पर बड़ी संख्या में मृतक के परिजन और परिचित भी जुटे हुए हैं।

इधर, सूचना मिलते ही अंबिकापुर पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। आत्महत्या के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments