कोंडागाँव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में भाजपा नेता पुरेन्द्र कौशिक की कार की टक्कर से कांग्रेसी कार्यकर्ता व सरपंच पति हेमंत भोयर की शुक्रवार की देर शाम मौत हो गई , कांग्रेसी कार्यकर्ता की हुई मौत को लेकर पूर्व मंत्री मोहन मरकाम और मृतक के परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए भाजपा के नेता पुरेंद्र कौशिक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हादसे के बाद से पिछले 20 घँटे से लगातार धरना प्रदर्शन किया , वहीं शनिवार की दोपहर हादसे में मारे गए कांग्रेसी कार्यकर्ता के शव को लेकर नेशनल हाईवे- 30 में कोंडागांव कोतवाली के सामने मृतक के परिजनों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने घण्टो चक्का जाम किया, और भाजपा नेता पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर अड़े रहे, लगातार कांग्रेसियों के दबाव के बाद आखिरकार कोतवाली पुलिस ने भाजपा नेता पुरेंद्र कौशिक के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है, और भाजपा नेता को हिरासत में लिया , इसके बाद कांग्रेसियों ने चक्का जाम बहाल करते हुए मृतक कांग्रेसी कार्यकर्ता हेमंत के शव को लेकर लगभग 16 किमी पैदल चलकर उसके गृहग्राम मुलमुला पहुँचे, जहाँ देर शाम उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.. पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने पुलिस पर आरोप लगाया कि आरोपी भाजपा नेता को कोंडागांव विधायक लता उसेंडी का संरक्षण प्राप्त है ,इसलिए पुलिस घटना के 20 घंटे बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी, और ना ही एफआईआर दर्ज कर रही थी ,जिस वजह से कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया और कांग्रेसियों के दबाव के बाद ही भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया…..
भाजपा नेता ने बाइक सवारों को कार से मारी टक्कर
मामले की जानकारी देते हुए मृतक हेमंत भोयर के भाई बबलू भोयर ने बताया कि शुक्रवार की शाम हेमंत भोयर अपनी भाभी चम्पी भोयर जो कि मुलमुला गांव की सरपंच भी है और भाजपा नेता पुरेंद्र कौशिक की पहली पत्नि गंगीता कौशिक को बाइक में सवार कर शादी का कार्ड बांटने निकला हुआ था, इसी दौरान कोंडागांव शहर से करीब 10 किलोमीटर पहले डोंगरीगुड़ा के पास वीरान सड़क पर पीछे से आ रहे पुरेंद्र कौशिक ने अपनी कार से जोरदार टक्कर मारी, इस टक्कर से हेमंत की भाभी और पुरेंद्र कौशिक की पहली पत्नी और हेमंत एक गड्ढे में जा गिरे, जिसके बाद गाड़ी से उतरकर पुरेंद्र कौशिक ने घायल हेमंत के सिर पर लोहे से वार किया, जिससे हेमंत की मौत हो गयी, जिसके बाद आरोपी पुरेंद्र कौशिक मौके से भाग निकला, इस हादसे में हेमंत की भाभी और पुरेंद्र कौशिक की पहली पत्नी को भी गंभीर चोट आई है..मृतक के भाई बबलू ने बताया कि पंचायत चुनाव के बाद से भाजपा नेता पुरेंद्र कौशिक उसके भाई को मारना चाहता था, और कई बार जान से मारने की धमकी भी दे चुका था, आए दिन उसके भाई के साथ विवाद करता था, इसके बाद मौका देखकर पुरेंद्र ने उसकी भाई की हत्या कर दी….
एनएच में कांग्रेसियों ने किया चक्काजाम
वही पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने बताया कि
ये सोची समझी हत्या की साजिश है, घटना के बाद से लगातार कांग्रेसी और मृतक के परिजन आरोपी पुरेंद्र कौशिक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन विधायक लता उसेंडी के दबाव में आकर पुलिस घटना के 20 घंटे बाद भी आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की, इसके बाद मजबूरन मृतक के परिजनों और पूरे कांग्रेसियों को मृतक हेमंत को न्याय दिलाने के लिए उसके शव को लेकर सड़क पर उतरना पड़ा ,मोहन मरकाम ने बताया कि शव को लेकर कांग्रेसी नेशनल हाईवे -30 में कोतवाली के सामने घण्टो तक धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम किया, और आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की लेकिन पुलिस आरोपी को बचाती दिखी, और घटना के 20 घंटे बाद तक भी एफआईआर दर्ज नहीं किया गया, जिसके बाद कांग्रेसियों के उग्र प्रदर्शन के बाद आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया और उसे हिरासत में लिया गया, मोहन मरकाम ने आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है…..
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज
पूरे मामले पर कोंडागांव एसडीओपी रूपेश कुमार ने कहा कि मृतक हेमंत की भाभी चम्पी भोयर जो कि मौका ए वारदात में मौजूद थी, उनकी रिपोर्ट पर भाजपा नेता पुरेंद्र कौशिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है और आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है….