Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़पुरानी पेंशन योजना एवं नवीन अंशदायी पेंशन योजना के संबंध में एक...

पुरानी पेंशन योजना एवं नवीन अंशदायी पेंशन योजना के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

बलरामपुर: संभागीय संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन अम्बिकापुर के.एस. मराबी द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय भवन बलरामपुर के सभाकक्ष में पुरानी पेंशन योजना लागू होने के परिणाम स्वरूप किये जाने वाली आवश्यक कार्यवाहियों तथा पुरानी पेंशन योजना एवं नवीन अंशदायी पेंशन योजना के विकल्प चयन के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में पुरानी पेंशन योजना एवं नवीन पेंशन योजना को विस्तार पूर्वक बताया गया ताकि अधिकारी/कर्मचारियों को उचित योजना के चयन करने में कोई परेशानी ना हो। संयुक्त संचालक श्री मराबी ने यह भी बताया कि राज्य शासन के वित्त विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार 01 नवम्बर 2004 से 31 मार्च 2022 के मध्य नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का चयन करने अथवा नवीन अंशदायी पेंशन योजना में यथावत बने रहने हेतु विकल्प प्रस्तुत करना अनिवार्य है, विकल्प प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है।

जिला कोषालय अधिकारी संतोष सिंह द्वारा कार्यशाला में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को नोटराईज्ड विकल्प भरने तथा कार्मिक सम्पदा के पोर्टल में ऑनलाईन अपलोड करने की प्रक्रिया पी.पी.टी. के माध्यम से बतायी गयी।

एक दिवसीय कार्यशाला में कोष एवं लेखा पेंशन कार्यालय अम्बिकापुर के उप संचालक अनिल तिर्की एवं सहायक संचालक रामनारायण सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments