अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस की साइबर सेल ने ओ एल एक्स पर फर्जी विज्ञापन ठगी करने वाला आरोपी को नई दिल्ली से गिरफ्तार कर मोबाइल व सीम कार्ड जब्त किया है।
पुलिस ने बताया कि राम विश्वकर्मा साकिन महुआपारा गांधीनगर द्वारा लिखीत आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ओएलएक्स ऐप पर कार बिक्री का विज्ञापन देखकर कार के विक्रेता से मोबाईल पर संपर्क किया जो उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा अलग अलग किस्तों में कुल 31700 रूपये ठगी कर लिया गया हैं जिसके कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसके पश्चात एक विशेष टीम गठित कर आरोपियो की पत्तासाजी की जा रही थी।
इस दौरान विवेचना साईबर सेल से आवश्यक तकनिकी जानकारी प्राप्त कर विशेष टीम दिल्ली भेजी गई थी। पुलिस टीम द्वारा मामले के संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया तो अपना नाम अर्जुन गिरी निवासी नई दिल्ली का होना बताया अग्रिम पूछताछ मे आरोपी द्वारा ओएलएक्स ऐप के माध्यम से 31700 रुपय का ठगी कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल व सीम जब्त किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक अलरिक लकड़ा, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र नाथ दुबे, उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, प्र. आर सुधीर सिंह, मनोज मालवीय, विजय रवि आर कुन्दन सिंह, अनिल पैकरा, लालदेव साय, विकास मिश्रा, सुयश पैकरा, अंशुल शर्मा,अरविंद उपाध्याय, अमृत सिंह , प्रविंद्र सिंह,शामिल रहे।