Sunday, November 24, 2024
Homeकोरियासंभागीय राजभाषा आयोग द्वारा कोयलांचल की कवियित्रों का हुआ सम्मान

संभागीय राजभाषा आयोग द्वारा कोयलांचल की कवियित्रों का हुआ सम्मान

चिरमिरी – छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा सरगुजा संभाग राजभाषा सम्मेलन व सम्मान समारोह का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कोयलांचल क्षेत्र के कवि एवं कवियित्रियों भी अपने प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए, अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ. प्रीतम राम, विधायक एवं अध्यक्ष छ.ग मेडिकल सर्विसेस कॉरपोरेशन के अध्यक्षता में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष शफी अहमद, बालकृष्ण पाठक अध्यक्ष पादप बोर्ड छ.ग शासन, खाद्य आयोग अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, कमिश्नर सरगुजा संभाग संजय अलंग, तेलघानी विकास बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता, अनु. जनजाति आयोग के अमृत टोप्पो, मदरसा बोर्ड से इरफान सिद्दीकी, सरगुजा कृषक कल्याण परिषद संजय गुप्ता, बीज प्रमाणीकरण के अरविंद गुप्ता, सरगुजा कलेक्टर कुन्दन कुमार, सचिव छ.ग राजभाषा आयोग डॉ. अनिल भतपहरी, जिला समन्यवक सरगुजा राजेश तिवारी, रंजीव सारथी एवं डॉ. सपन सिन्हा के सानिध्य में विराट सम्मेलन सम्पन्न हुआ।

राजभाषा आयोग छ.ग के साहित्यिक सम्मेलन में एमसीबी चिरमिरी क्षेत्र से मल्लिका रुद्रा, मनेंद्रगढ़ से वीरांगना श्रीवास्तव, मंजुला कौरव, निर्मला महाजन एवं भोला प्रसाद मिश्रा ने काव्यपाठ किया एवं इन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments