DK Soni received the Best RTI Activist award at the Constitution Club of India Delhi
अंबिकापुर: ह्यूमन प्राइड्स ग्रुप के द्वारा कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया दिल्ली में राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश में अलग अलग फील्ड में अच्छा कार्य करने वालो को निमंत्रण दिया गया था जिसमे आरटीआई के छेत्र में छत्तीसगढ़ में अच्छा कार्य करने के कारण डीके सोनी को भी निमंत्रण दिया गया था
डीके सोनी के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में आरटीआई कार्यकर्ता के रूप मे अनेको जनहित के कार्य करने के कारण तथा सरगुजा आदिवासी बाहुल्य जिले में किए गए सामाजिक और आरटीआई से जनहित के मुद्दो को उठाने, उच्च न्यायालय, और सर्वोच्च न्यायालय में कई जनहित याचिका लगाने के संबंध में किए गए कार्य के कारण ह्यूमन प्राइड्स ग्रुप के द्वारा डी के सोनी को बेस्ट आरटीआई कार्यकर्ता का अवार्ड 13 फरवरी 2023 को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में मिस इंडिया 2013 सिमरन आहूजा, जूनियर बिग बी अरविंद अरोड़ा, तथा भारतीय नमो संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथो डीके सोनी को बेस्ट आरटीआई कार्यकर्ता का अवार्ड दिया गया।इस कार्यक्रम में देश के कई राज्यों के सामाजिक कार्यकर्ता सामिल हुए।
इस अवार्ड डीके सोनी को सरगुजा जिले में आदिवासियों के हित में आरटीआई के माध्यम से कार्य करने और ग्राम न्यायालय की स्थापना कराने की पहल को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में जनहित याचिका लगाने, और रोजगार गारंटी योजना में करोड़ो रुपए की रिकवरी कराने, मजदूरो को लाखो रुपए की मजदूरी दिलाने, सड़क, बिजली, और करप्शन के विरुद्ध कार्य करने तथा सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय में जनहित याचिका पेश करने तथा आरटीआई के माध्यम से भ्रष्टाचार के विरुद्ध अच्छा कार्य कर लोगो की मदद करने के अलावा समय समय पर जनहित के मुद्दो को उठाने, तथा आदिवासी अंचल में अच्छा कार्य करने के कारण उक्त अवार्ड प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में सांसद सुनील सोनी, रायपुर, राज्य सभा सांसद नरेश गोयल, ह्यूमन प्राइड्स ग्रुप के चेयरमैन राकेश गोयल, हील द वर्ड संस्था के चेयरमैन सी पी सोनी, ओ पी सोनी, दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष उपाध्याय तथा भारतीय नमो संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाइंस क्लब दिल्ली के अध्यछ गौरव गुप्ता,केनिया के एंबेसडर पैट्रिक अहमदाबाद के मोहित सोनी, तथा काफी संख्या में लोग सामिल हुए।
इस अवार्ड प्राप्त होने से डीके सोनी के परिवार तथा मित्रो में खुशी का माहौल है , डीके सोनी का कहना हैं कि यह अवार्ड उनके द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों को करने की प्रेरणा देता है तथा हिम्मत बढाता है और भविष्य में आगे और तेज गति से सामाजिक और जनहित के कार्यों को किया जाएगा।