Sunday, November 24, 2024
HomeअंबिकापुरMainpat mahotsav 2023: दंगल के रोमांच ने भरा दर्शकों में जोश,दंगल देखने...

Mainpat mahotsav 2023: दंगल के रोमांच ने भरा दर्शकों में जोश,दंगल देखने उमड़ी जनसैलाब

Mainpat mahotsav 2023: The thrill of Dangal enthralled the audience, crowds thronged to see Dangal

अम्बिकापुर: मैनपाट महोत्सव में आयोजित कुश्ती का रोमांच दर्शकों में जोश भर दिया। एक दूसरे को चित्त करने पहलवानों के दांव-पेंच ने दर्शकों को खूब भाया और तालियों की गड़गड़ाहट से अखहड़ा गूंज उठा ।

मैनपाट महोत्सव में अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजन का यह दूसरा वर्ष है। पहले वर्ष के लोकप्रियता को देखते हुए इस वर्ष भी दंगल का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष कुश्ती प्रतियोगिता महोत्सव के तीनों दिन होगा। दंगल में भाग लेने मध्यप्रदेश, पंजाब और उत्तरप्रदेश के 52 पहलवान जुटे हैं और अपनी पहलवानी का प्रदर्शन कर रहे है। इनमें 42 पुरुष व 10 महिला पहलवान भी शामिल हैं।

इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन संस्कृति मंत्री अमरजी भगत, गौ-सेवा आयोग के सदस्य अटल यादव, कलेक्टर कुन्दन कुमार, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारियों ने दंगल के रोमांच का लुत्फ उठाया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments