Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरसीजीएमएससी के अध्यक्ष ने किया 33/11 केवी सब स्टेशन का भूमिपूजन,35 गांव...

सीजीएमएससी के अध्यक्ष ने किया 33/11 केवी सब स्टेशन का भूमिपूजन,35 गांव के 5500 उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा सीजीएमएस के अध्यक्ष ने 33/11 केवी सब स्टेशन का भूमिपूजन किया, 35 गांवों के 5500 उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

Chairman of CGMSC performed Bhumi Pujan of 33/11 KV sub station, 5500 consumers of 35 villages will get benefit

अम्बिकापुर: सीजीएमएससी के अध्यक्ष व लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने शनिवार को ग्राम तुरना में 33/11 केवी के विद्युत सब स्टेशन का पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया। करीब 2 करोड़ की लागत से स्थापित होने वाले इस सब स्टेशन से 35 गांव के 5 हजार 500 उपभोक्ताओं को फ़ायदा होगा।

विधायक डॉ प्रीतम राम ने कहा कि 33 /11 केवी के सब स्टेशन का भूमिपूजन किया गया है जिससे आने वाले दिनों में इस क्षेत्र के 35 गांव के करीब 5500 उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। सब स्टेशन चालू होगा तो इस क्षेत्र में लो वोल्टेज तथा बार-बार बिजली गुल होने की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सड़क, पानी और बिजली जैसे बुनियादी जरूरतों पर विशेष ध्यान दे रही है। धौरपुर मार्ग भी कुछ महीनों में बन जाएगा जिससे आवागमन सुगम होगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, जनपद अध्यक्ष गंगा प्रसाद, उपाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह, कार्यपालन अभियंता आर नागवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments