Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरएसपी ने थाना कोतवाली का किया वार्षिक निरीक्षण, स्टॉक सहित अन्य...

एसपी ने थाना कोतवाली का किया वार्षिक निरीक्षण, स्टॉक सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज किए चेक

SP did annual inspection of police station, checked stock and other important documents

अंबिकापुर: पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता ने थाना कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण कर थाने मे पदस्थ अधिकारियो कर्मचारियों का टर्नआउट चेक करने पश्चात थाना परिसर का निरीक्षण किया गया, परिसर मे खड़े जप्तशुदा वाहनो के सम्बंध मे थाना प्रभारी को न्यायालय मे प्रतिवेदन भेजकर जब्तशुदा वाहन का समुचित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा मालखाना का निरीक्षण कर गंभीर अपराधों मे जप्तशुदा संपत्ति के सम्बन्ध मे उचित रखरखाव करने के साथ साथ संपत्ति सम्बन्धी अपराधों मे जप्त मूल्यवान संपत्ति का मिलान किया गया मिलान मे जप्तसुदा सम्पति सुरक्षित पाया गया, साथ ही नस्टीकरण करने लायक जप्तसुदा संपत्ति के सम्बन्ध मे न्यायालय से आदेश प्राप्त कर नस्टीकरण करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।

वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ सफाई सहित बाल मित्र क़क्ष का निरीक्षण कर बच्चों के सुविधा हेतु उचित व्यवस्था बनाने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया, निरीक्षण दौरान शस्त्रागार मे रखे शस्त्रों का मिलान किया गया शस्त्रों की साफ सफाई सहित सुरक्षा व्यवस्था सम्बंधित जानकारी ली गई एवं महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए, सीसीटीएनएस डाटा एंट्री मे जारी कार्यों की समीक्षा की गई जिसमे अपराध, चालान डाटा एंट्री पर तेजी लाते हुए 05 दिनों मे सम्पूर्ण एंट्री दर्ज कर प्रतिवेदन कार्यालय भेजनें हेतु निर्देशित किया गया, कार्यों मे लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की हिदायत दी गई, इस दौरान थाने के महत्वपूर्ण रजिस्टर सहित दस्तावेजो को चेक कर रिकॉर्ड अधतन करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।

थाना मे पदस्थ विवेचको से क्रमानुसार लंबित अपराध, शिकायत जांच, मर्ग जांच, गुम इंसान पर प्रगति रिपोर्ट लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, विवेचको को फरियादियो से सहानुभूति से बात कर समस्या का निराकरण करने हेतु विशेष दिशा निर्देश दिए गए, होली पर्व के दौरान शहर मे लगातार पेट्रोलिंग कर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था बनाय रखना एवं हुड़दंग करने वाली आसामजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला थाना प्रभारी कोतवाली रुपेश नारंग, रीडर अजीत मिश्रा सहित थाना कोतवाली के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments