Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरअनोखा प्रदर्शन: एम्स को लेकर मचा बवाल, भाजयुमो कार्यकर्ता ने बाल मुंडन...

अनोखा प्रदर्शन: एम्स को लेकर मचा बवाल, भाजयुमो कार्यकर्ता ने बाल मुंडन कराकर किया विरोध प्रदर्शन

Unique performance: Ruckus created over AIIMS, BJYM worker protested by shaving hair

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में जब भी एम्स खुलेगा वह बिलासपुर में ही खुलेगा. स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान के बाद सरगुजा में आक्रोश देखने को मिल रहा है. जहाँ सिंहदेव के इस बयान को लेकर भाजयुमो पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने शहर के संगम चौक पर बाल मुंडन कर राज्य सरकार और टीएस सिंह देव के विरोध प्रदर्शन किया.

दरअसल महानगरों में एम्स खोलने की तैयारी केंद्र सरकार की है. वहीं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एम्स हॉस्पिटल खोलने की स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के समर्थन देने के बाद मुख्यमंत्री ने भी इसमें अपनी सहमति जता दी है. जिसके बाद सरगुजा में बिलासपुर में एम्स हॉस्पिटल खोले जाने को लेकर विरोध शुरू हो गया है. जहा भाजयुमो पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शहर के संगम चौक में अनोखा प्रदर्शन करते हुए अपना बाल मुड़वा डाला. भाजयुमो कार्यकर्ताओं का आरोप है कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को जब चुनाव लड़ना होता है तो वह अंबिकापुर से चुनाव लड़ते हैं, और लोगों का सहयोग मांगते हैं और जब एम्स हॉस्पिटल की सौगात देने की बात आई तो उन्होंने बिलासपुर को चुना है. ऐसे में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कहां की अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में नवजात बच्चों की मौत होती रहती है. जहा लाशों को लेकर परिजन हॉस्पिटल से घर जाते देखे गए हैं.

सरगुजा जिले में स्वास्थ्य मंत्री के रहते जिले में स्वास्थ्य की व्यवस्था बदहाल हो चुकी है और जब बड़ी सौगात मिलने का समय आया तो स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने इसके लिए बिलासपुर को चुना है,जोकि गलत है सरगुजा संभाग के लोगों को उपचार कराने के लिए रायपुर 330 किलोमीटर दूर का सफर तय करना पड़ता है. सरगुजा में यदि एम्स हॉस्पिटल खोला जाएगा तो संभाग सहित आसपास के प्रदेशों के लोगों को भी उसका लाभ मिलेगा. भाजयुमो पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार से एम्स हॉस्पिटल सरगुजा में खोलने की मांग की है. वही मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments