Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरइस क्षेत्र के अलग अलग गांव में तीन मौत

इस क्षेत्र के अलग अलग गांव में तीन मौत

Three deaths in different villages of this area

अंबिकापुर/उदयपुर : सरगुजा जिले के उदयपुर थाना अंतर्गत अलग अलग गांव में तीन लोगो की मौत हो गई है। पहल मामला मृतक अमर साय पिता बिरमन निवासी कोदवारी पारा पटकुरा का होली त्योहार गुमगा में मनाए तथा अपने दो अन्य साथियों के साथ नहाने बुटु पारा गुमगा गेरुवा नाले में गए जहां अमर साय बांध में नहाने के दौरान डूब गया। और देर शाम तक शव ऊपर नहीं आया घटना की सूचना उदयपुर पुलिस को दी गई। शाम हो जाने से होली के दिन शव को बाहर नहीं निकाला जा सका गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम गणेश अजीत विमलेश द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को स्टाप डेम से बाहर निकालकर पंचनामा पोस्टमार्टम कार्यवाही के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

इसी तरह एक अन्य घटना में ग्राम चकेरी आमाडुग्गू का सुरेंद्र पिता सुमार साय उम्र 35 वर्ष तथा सुरेंद्र की पत्नी दीपा होली के दिन घर पर थे दोपहर डेढ़ बजे सुरेंद्र अपने भाई मनोज को आकर बताया की तुम्हारी भाभी दीपा साड़ी से मयार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। महिला कैसे फांसी लगाई इस बात की चर्चा परिवार और आस पड़ोस के लोग कर ही रहे थे की सुरेंद्र घर के भीतर गया और बाहर नही निकला काफी देर होने से लोग अंदर जाकर देखे तो सुरेंद्र उसकी पत्नी जिस मयार में फांसी लगाई थी उसी मयार में फांसी पर लटका हुआ था। घर परिवार के लोगों ने शाम 5 बजे करीब थाना में घटना की सूचना दी। उदयपुर पुलिस ने गुरुवार को शव को फांसी पर से उतरवा कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया। मृतक के चार बच्चे है जिन पर से मां बाप का एक साथ साया उठ गया।

इस उक्त दोनों कार्यवाही में थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव, सहायक उप निरीक्षक राकेश सिंह, शौकी लाल राज तथा अन्य स्टाफ शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments