NSUI Surguja submitted memorandum regarding the problem of students, demanded this
अंबिकापुर: NSUI के प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल के निर्देश पर एनएसयूआई के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता एवं महासचिव गौतम गुप्ता के नेतृत्व में राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय को महाविद्यालय में हो रही छात्र छात्राओं की अध्य्यन-अध्यापन, प्रायोगिक परीक्षा व परीक्षा परिणाम संबंधित परेशानियों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।जिसमे मुख्य रूप से प्राचार्य के समक्ष यह बात रखा गया कि B.com द्वितीय वर्ष 3rd सेमेस्टर के परीक्षा में लगभग 400 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए,जिसमे से केवल 24 छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम सफल आया और 350 छात्रों का बैक (ATKT)लग गया है। इस विषय में प्राचार्य द्वारा यह कहा गया कि जल्द ही एक बैठक के माध्यम इसकी पुष्टि व जांच कर उचित समाधान छात्रों के हित में दिया जायेगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा की घोषित परीक्षा परिणाम अगर पूर्णत: सही हो तो रिवैल्युएशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी और साथ ही प्रायोगिक परीक्षा के संबंध में प्रथम वर्ष 1st सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा होली के बाद जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाएगी।
इस ज्ञापन में मुख्य रूप से सुरेंद्र गुप्ता,गौतम गुप्ता साथ ही साथ आयुष गुप्ता,अभ्युदय,सूरज जयसवाल,रोहन साहू,प्रियांशु,देववशिष्ट,मनीष,राहुल,सुहैल,सानिध्य,वंश दुबे,करण,निकिता,कुसुम,साक्षी,अर्चना एवं अन्य सभी एनएसयूआई के साथीगण उपस्थित रहे ।