Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरसीतापुर क्षेत्र का विकास रुका हुआ है तो इसका प्रमुख कारण यहाँ...

सीतापुर क्षेत्र का विकास रुका हुआ है तो इसका प्रमुख कारण यहाँ के विधायक अमरजीत भगत हैं- संजय श्रीवास्तव

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ सरकार के वादा खिलाफी नीतियो के विरोध में भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाव अभियान चला कर सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है, इसी कड़ी मे सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के देवगढ़ हाईस्कूल मैदान में विशाल आम सभा का आयोजन किया गया जहां पूरे जिला से व विधानसभा क्षेत्र सीतापुर से भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल रहे।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव, पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैंकरा, भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता मेजर अनिल सिंह, बलरामपुर जिला प्रभारी अखलेश सोनी, जशपुर जिला सह प्रभारी भारत सिंह सिसोदिया, नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज , जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता शामिल रहे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि यदि इस क्षेत्र का विकास रुका हुआ है तो इसका प्रमुख कारण यहाँ के विधायक अमरजीत भगत हैं, लगातार यहाँ की जनता कांग्रेस को जिताते आ रही है परंतु यहां के विधायक और कांग्रेस के लोग सिर्फ जनता के साथ छलावा करते रहे हैं, यहां के मंत्री लोगों के बीच खाओ पियो मंत्री के नाम से जाने जाते हैं, कांग्रेसी सरकार में बैठे लोग जो बोलते हैं वो काम कभी नही करते, कांग्रेस ने जो वादे किए वह सब अब तक अधूरे हैं।

इस कार्यक्रम को पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैंकरा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार लोगों को लोक लुभावन वादों के चक्कर मे नही पड़ना है, भाजपा सरकार सिर्फ़ विकास करना जानती है।इस अवसर पर आम सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने षडयंत्र पूर्वक फर्जी घोषणा पत्र बनाकर जिस आम जनता से समर्थन ले लिया है अब वही जनता कांग्रेस को कोस रही है और कांग्रेस को चुनने पर अब उन्हें पछतावा हो रहा है।इस अवसर पर बलरामपुर जिला प्रभारी अखिलेश सोनी ने कहा कि गंगाजल हाथ में लेकर शराबबंदी की कसम खाने वाले कांग्रेसी अब घर घर शराब पहुंचा कर छत्तीसगढ़ की जनता को नशे में डुबो रहे हैं, 2500 रूपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता पाने की उम्मीद में इनको वोट देने वाले युवा इन्हें चुनाव में सबक सिखाने का इंतजार कर रहे हैं।
आम सभा को राजाराम भगत, गोपाल राम , देवनाथ पैकरा, राजकुमार गुप्ता तथा विमला भगत ने भी संबोधित किया।

इस कार्यक्रम में पधारे सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव सहित अतिथियों का युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाल कर भब्य स्वागत किया गया साथ हीं महिला मोर्चा द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत व अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री रोशन गुप्ता ने तथा आभार प्रदर्शन सीतापुर मंडल अध्यक्ष श्रवण दास ने किया।

कार्यक्रम में रोशन गुप्ता, मनोज गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सरवन दास, रजनीश पांडे, रज्जु राम, सुभास उरांव, बाल नाथ यादव, बलीचरन, निशान्त गुप्ता, ईस्वर यादव, अनिल सिंग, नेमलाल गुप्ता, मोती गुप्ता,विन्देश्वरी पैंकरा, बिंनदु भगत, विमला भगत, शारदा पैंकरा, संगीत कंसारी, नीरूमिस्त्री, भगत सींग, करमू लकड़ा, विनोद अग्रवाल, संध्या जयसवाल, रामदयाल चौहान, एलु गुप्ता, आदित्य अग्रवाल, दीपक दास, सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments