अंबिकापुर: सरगुजा जिले के लखनपुर नगर पंचायत व जनपद पंचायत कार्यालय से लगे ग्राम बंधा घुटरा पारा में शुद्ध पेयजल को लेकर लंबे समय से ग्रामीण संघर्ष कर रहे हैं पेयजल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में ग्रामीणों के द्वारा पिछले वर्ष चक्का जाम करते हुए पेयजल उपलब्ध कराए जाने शासन प्रशासन से मांग की गई थी। प्रशासन की ओर से आश्वासन भी दिया गया था। परंतु 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी शुद्ध पेयजल के लिए ग्रामीणों को जूझना पड़ रहा है पेयजल संकट को लेकर घुटरा पारा के ग्रामीणों ने संकल्प यूथ क्लब के बैनर तले 28 दिसम्बर को धरना प्रदर्शन किया।
पानी समस्या को लेकर ग्रामीणों ने खाली बर्तनों को लेकर सड़क में धरना प्रदर्शन किया तथा शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने मांग करते रहे । बंधा पंचायत के आश्रित घुटरा पारा में लगभग 35 घरों के परिवार निवासरत हैं और वहां एक ही हैंडपंप होने से पानी की आपूर्ति नहीं हो पाता जिससे पेयजल की बड़ी समस्या है । हैंडपंप खराब होने की स्थिति में ग्रामीणों को कोसो दूर पानी के लिए पैदल जाना पड़ता है। पानी भरने को लेकर ग्रामीणों में बहस बाजी भी हो जाती है। शुद्ध पेयजल की समस्या से साल दर साल जूझ रहे हैं ।
मुहल्ले वासियों का कहना है कि घुटरा पारा में यदि एक और हैंडपंप की व्यवस्था हो जाये तो काफी हद तक पानी की समस्या दूर हो सकती है। कई जनप्रतिनिधियों तथा कार्यालयों में मांग किये जाने के बाद भी आज तक हमारी मांगे पूरी नहीं हुई । मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में आंदोलन किये जाने की भी चेतावनी ग्रामीणों ने दी है। प्रदर्शन करने वालों में अंकुर सिन्हा, रुदन, सुरेश राम बुनकर, महिला सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति चौरसिया, सर्वेश्वरी बागरे, अनीता पैकरा, अनीता, शिवनाथ सहित मुहल्ले के तमाम लोग शामिल रहे।