नवरात्र में निकाली गई झांकी में लगी आग,हजारों लोगों की भीड़ में मचा हड़कं
कोरबा: कोरबा में नवरात्र पर झांकी के दौरान अचानक आग लगने का मामला सामने आया है। ये आग उस समय लगी जब हजारों की मात्रा में श्रद्धालु झांकी में शामिल हुए थे। तभी अचानक तेज आग की लपटें उठने लगी। जिसके बाद आसपास खड़े लोगों के बीच हड़कंप मच गया। हालांकि इस घटना में किसी को गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार ये झांकी हर साल चैत्र नवरात्रि के अवसर पर हिंदू समाज की ओर से निकाली जाती है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। माता की शोभायात्रा करीब साढ़े 6 बजे सीतामढ़ी से कोरबा की ओर जा रही थी। इसी दौरान झांकी में अचानक आग लग गई। इसके बाद झांकी के बैठे व्यक्ति ने नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना में वो भी झुलस गया। फिलहाल उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। दमकल की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।