कोरबा। कोरबा जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरबा वनमंडल के लेमरू रेंज में जहां 21 हाथियों के एक विशाल झुंड ने सात किसानों की 50 एकड़ से अधिक खड़ी फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। इस घटना से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
वन विभाग की टीम लगातार हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है और उनकी निगरानी कर रही है। बावजूद इसके, ग्रामीणों में जबरदस्त दहशत का माहौल बना हुआ है। रात के समय हाथियों की आवाजाही से लोग घरों से निकलने में भी डर रहे हैं।