Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरकुदरगढ़ में खतरा टला! आदमखोर बाघ का किया गया रेस्क्यू, कुमकी हाथी...

कुदरगढ़ में खतरा टला! आदमखोर बाघ का किया गया रेस्क्यू, कुमकी हाथी की ली गई मदद

  1. कुदरगढ़ में खतरा टला! आदमखोर बाघ का किया गया रेस्क्यू, कुमकी हाथी की ली गई मदद

सूरजपुर: सूरजपुर जिले के कालामांजन से घायल बाघ का सफल रेस्क्यू कर लिया गया है घायल बाघ को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है बाघ को अब पिंजरे में शिफ्ट कर उसे ट्रैक्टर से ले जाया गया ।

आपको बता दें घायल बाघ को रेस्क्यू करने के लिए कुमकी हांथी और जेसीबी मशीन की मदद ली गई और इन्हीं का उपयोग कर घायल बाग का रेस्क्यू कर लिया गया है,,,पहले बाघ को ट्रेंकुलाइज किया जिससे बाघ बेहोश हुआ फिर उसे उस जगह से निकाल लिया गया जहां से कल तक घायल बाघ का तस्वीर भी लेना मुश्किल थाअब तस्वीरों में देख सकते हैं बाघ का रेस्क्यू किस तरह से किया गया और करने के बाद उसे कितने सुरक्षित तरीके से पिंजरे में रख कर ले जाया जा रहा है।फिलहाल बाघ का रेस्क्यू करने के बाद वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली है तो वही जिस क्षेत्र में यह घायल बाघ घुसकर बैठा था इन सभी क्षेत्र वासियों ने भी राहत राहत की सांस ली है।

आपको बता दें कल सुबह इसी बाघ ने काला मंजन के एक ही परिवार के तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया था जिस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल है हालांकि जो घायल है उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है फिलहाल वन विभाग की टीम ने घायल बाग का रेस्क्यू कर लिया है,जिसके बाद इलाके के जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है तो वहीं वन विभाग के लिए भी यह बड़ी सफलता है।

सीसीएफ नावेद सुजाऊदिन ने बताया की बाघ के सिर में चोट है जिसे एक्सपर्ट डॉक्टरों की मदद से एनटीसीए के गाइड लाइन के अनुसार ट्रंकुलाइज कर रेस्क्यू किया गया है बाघ घायल है गुर्रा रहा है उसका प्राथमिकी उपचार किया जा रहा है बाकी बेहतर इलाज के लिए किसी जू में सिफ्ट किया जायेगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments