चुनाव जीतने भाजपाई बना रहे प्लान,सरगुजा संभाग पहुंचे प्रभारी, कार्यकर्ताओं में भरा जोश, जशपुर में खुदकुशी मामले को लेकर कही ये बात…
अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ आगामी विधानसभा 2023 चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपनी कमर कस ली है. जिसको लेकर बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर जीत की रणनीति तय की जा रही है. दरसअल सरगुजा संभाग के प्रभारी व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का 3 दिवसीय सरगुजा संभाग के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान सरगुजा संभाग के प्रभारी ने कहा कि संगठन की मजबूती और बूथों की मजबूती के लिए एक विशेष कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है बूथ सशक्तिकरण. जिसमें 90 विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल को मजबूती से निर्माण करने पर जोर दिया जाएगा. इस बूथ लेवल की मजबूती के दौरान स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच पहुंचा जाएगा.
प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण की बात है कि जशपुर जिले में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र के एक ही परिवार के 4 लोगों की आत्महत्या के मामले में भाजपा ने जांच दल गठित की है. जिसमें 8 से 9 तारीख को यह दल जांच करेगी कि किन वजहों से आत्महत्या करने का कदम उठाया है. वही प्रथम दृष्टया आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से आत्महत्या की वजह सामने आई है. जिसकी जांच की जाएगी.
वही छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के दिल्ली दौरे को लेकर कहा कि कांग्रेस के नेता चुनाव आने से पहले अपने नंबर बढ़ाने के लिए दिल्ली दरबार का दौरा कर रहे हैं. लेकिन इसका कोई असर आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को नहीं मिलेगा, साथ ही कहा कि 6 महीने में चुनाव है. अब कांग्रेस में फेर बदल नहीं अब कांग्रेस की सरकार बदलने में फेरबदल होना है. आम जनता ने मन बना लिया. ये जो सरकार लीपापोती का काम करती है. यह तो नेता आधारित पार्टी है।