महामाया मंदिर प्रवेश द्वार पर राजनीति! मेयर ने भाजपाइयों पर लगाया श्रेय लेने का आरो
अम्बिकापुर. महामाया मंदिर प्रवेश द्वार के मुद्दे पर भाजपा कोरी राजनीति कर रही है। भाजपाइयों के लिए मंदिर आस्था का नहीं बल्कि भावनाओं से खेलने का माध्यम रहा है। कांग्रेस पार्टी और नगर निगम महामाया मंदिर के भव्य प्रवेश द्वार बनाने के लिए कटिबद्ध है और इसके लिए लगातार प्रयास भी कर रही है।
महापौर डॉ अजय तिर्की ने कहा है कि जन-जन की आराध्य मां महामाया के मंदिर का भव्य प्रवेश द्वार के साथ साथ महामाया मन्दिर द्वार से मन्दिर तक भव्य कॉरिडोर बने इसके लिए पवित्र चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन 22 मार्च को ही मेयर इन काउंसिल की बैठक में 49 लाख 30 हजार की लागत से भव्य प्रवेश द्वार निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया है। पारित प्रस्ताव जिसके साथ महामाया मन्दिर कॉरिडोर का ड्राइंग-डिजाइन,नक्शा, प्राक्कलन के साथ नगरीय प्रशासन विभाग को मंजूरी के लिए भेजा गया था। जिसे हाथों हाथ नागरीय प्रशासन मंत्रालय ने स्वीकृति प्रदान कर दिया है।मुख्यमंत्री द्वारा नगर में विकास और सुन्दरीकरण के लिए जारी 20 करोड़ की राशि से इसका निर्माण होगा। इसमें से करीब 30 लाख रुपये से भव्य द्वार और मन्दिर तक आकर्षक स्ट्रीट लाइटिंग किये जाने की योजना है।
महामाया मन्दिर कॉरिडोर निर्माण की ठोस पहल के बाद भाजपाई नींद से जगे हैं। वे आम लोगो को भड़का कर श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं। लोगो को बरगला कर सामान्य सभा स्थल तक मार्च कराना रणनीति का हिस्सा है।