Monday, November 25, 2024
Homeअंबिकापुरनौकरी का झांसा देकर गुजरात बुलाई गई युवती ने परिजनों से वापस...

नौकरी का झांसा देकर गुजरात बुलाई गई युवती ने परिजनों से वापस आने लगा रही गुहार, पीड़ित दंपती की वापस लाने की मांग 

नौकरी का झांसा देकर गुजरात बुलाई गई युवती ने परिजनों से वापस आने लगा रही गुहार, पीड़ित दंपती की वापस लाने की मांग

 

अंबिकापुर: जॉब का झांसा देकर गुजरात बुलाई गई युवती रो-रो कर अपने परिजनों से घर वापस आने की गुहार लगा रही है। युवती के फोन आने के बाद उसका फोन भी स्विच ऑफ हो गया। पीड़ित दंपति ने पुलिस निरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर उनकी पुत्री को ढूंढने की मांग की गई है।

 

 

पीड़ित दंपत्ति ने कहा कि उसकी पुत्री को गुजरात पोरबंदर कांसावाड में बंधक बनाकर रखा गया है। अधिवक्ता धीरेंद्र शर्मा के साथ आज इसकी शिकायत आई जी से की गई है। नमनाकला क्षेत्र निवासी पीड़ित दंपत्ति ने बताया कि उनके २० वर्षीय पुत्री अंबिकापुर में पढ़ाई कर रही थी। अचानक १० मार्च से वह गायब हो गई। १३ मार्च को इसकी रिपोर्ट पीड़ित परिजन गांधीनगर थाने में दर्ज करवाए थे। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज जरूर किया परंतु आज तक उक्त युवती का कुछ पता नहीं चल सका है। १३ अप्रैल को युवती ने फोन करके बताया कि वह गुजरात पोरबंदर क्षेत्र के सोलंकी जीवन भाई चंदा भाई नामक व्यक्ति के द्वारा जॉब का झांसा देने पर वहां पहुंची थी परंतु उसे वहां बंधक बनाकर रख लिया गया है और उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। युवती ने रो-रो कर घर वापस आने की बात कही। उसके बाद से उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया। परिजनों ने मामले में आरोपी के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करते हुए अपनी पुत्री को उसके चंगुल से छुड़ाकर वापस लाने की गुहार लगाई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments