सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है। इस जिले के भेज्जी में गुरुवार की दोपहर को नक्सलियों ने कन्या आश्रम भवन निर्माण में लगी जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने ऑपरेटर समेत आधा दर्जन लोगों की बेरहमी से पिटाई की है। बताया जाता है कि सभी को गंभीर चोटें आई हैे। जिनका इलाज भेज्जी अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद मजदूर सीधे भेज्जी थाना पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर 3.30 बजे पुराने भेज्जी थाना से करीब 500 मीटर दूर नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। जेसीबी मशीन कन्या आश्रम भवन के निर्माण में लगी थी। दोपहर को ग्रामीण वेशभूषा में नक्सली निर्माण स्थल पर पहुंचे और काम को बंद कराया। जेसीबी ऑपरेटर के अलावा मैके पर मौजूद मजदूरों की जमकर पीटाई कर दी। उसके बाद दोबारा काम शुरू करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए जेसीबी पर डिजल छिड़कर आग लगा दिया।