बिलासपुर: नशा मुक्ति को लेकर ऐसा जुनून की 3 महीने में कर दिया पूरा छत्तीसगढ़ भ्रमण जन जागरूकता फैलाकर 2 हजार किलोमीटर का सफर कर युवक पहुंचा अपने गांव।पाश्चात्य संस्कृति के आवेश में आकर आज युवा वर्ग बड़ी संख्या में नशे के बीच घिरता जा रहा है। नशे के साथ-साथ अपराधों में भी बेतहाशा रूप से इजाफा होता जा रहा है।ऐसे में बिलासपुर निवासी एक युवक इन दिनों युवा पीढ़ी के आदर्श बनता जा रहा है।
दरअसल शहर के बिरकोना में रहने वाला ब्रजराज रजक वैसे तो टूरिस्ट गाइड का काम करता है लेकिन बढ़ते नशे और युवाओं के भविष्य को देखते हुए उसने नशा मुक्ति के लिए पूरे छत्तीसगढ़ का दौरा करने का निश्चय किया जिसके बाद साइकल में पूरे 33 जिलों का भ्रमण कर दो हजार किलोमीटर की दूरी तय की और वापस अपने घर पहुंचा।
इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने धूमधाम से उसका स्वागत किया मीडिया से बात करते हुए ब्रजराज रजक ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ती नशाखोरी और उसे बर्बाद होती युवाओं की जीवन को देखते हुए उसने ऐसा करने का निश्चय किया और इसके लिए उसने किसी से भी मदद नहीं की छत्तीसगढ़ भ्रमण के दौरान कई दिन जंगलों और बिना खाने के घूमने का मौका ब्रजराज को मिला।नशा मुक्ति के लिए भ्रमण के दौरान कई जगह उनका स्वागत भी किया गया और उनके द्वारा चलाए गए इस अभियान की जमकर सराहना की गई।