अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस अधीक्षक ने सुनील शर्मा ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किए जाने पर अब सख्त कार्यवाही के निर्देश यातायात पुलिसकर्मियों को दिए हैं। सरगुजा पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डेढ़ माह पहले जब उन्होंने सरगुजा में पदभार लिया था, उसी समय शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए उससे निजात पाने सुगम सरगुजा अभियान के तहत चौक चौराहों का अध्ययन कर कई नियम बनाए थे। शहर में जनसंख्या बढी है, परंतु गलियां सकरी है। व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी सड़क किनारे हैं। नियमों का उल्लंघन करने पर भी जाम की समस्या उत्पन्न होती है। इसके लिए शहर में कई मार्गों को वन-वे भी किया गया था। 45 दिनों तक हमारे द्वारा लोगों को नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई और कोई भी सख्त कार्यवाही नहीं की गई थी, ताकि लोग नियमों को समझ सके और उसका पालन कर सकें। परंतु अब यह बात सामने आ रही है कि लोग वनवे का ठीक तरह से पालन नहीं कर रहे हैं,।यातायात कर्मियों के मना करने के बाद भी लोग जबरदस्ती वाहन को वन-वे में ले जा रहे हैं। अब समझाइश का समय खत्म हुआ।
सरगुजा एसपी ने कहा कि नई व्यवस्था में लोगों को सामंजस्य बैठाने का समय दिया गया था, परंतु अब यातायात नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं होगा। उनके द्वारा यातायात कर्मियों की बैठक लेकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। शहर में कहीं भी पार्किंग कर लावारिस वाहन छोड़कर जाने वालों की भी अब खैर नहीं।