Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरआखिर कैसा विकास मंत्री जी? ग्रामीणों की मांग पर अब तक नहीं...

आखिर कैसा विकास मंत्री जी? ग्रामीणों की मांग पर अब तक नहीं बनी सड़क, क्षेत्रीय विधायक अमरजीत भगत से की थी मांग

  • गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचने के लिए कंवर का लेना पड़ता है सहारा
  • ग्रामीणों को बरसात के दिनों में कीचड़ से पड़ता है जाना
  • आखिर कब मिलेगी ग्रामीणों को समस्या से निजात?
  • गुस्साए ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव में वोट नहीं डालने की कही बात

अंबिकापुर: प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के विधानसभा क्षेत्र सुपलगा गांव में ग्रामीणों ने कई सालों से सड़क नहीं बनने को लेकर आने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया है.

दरअसल मैनपाट विकासखंड के ग्राम सुपलगा में ग्रामीणों को बरसात के दिनों में कीचड़ भरे रास्तों से आना जाना पढ़ रहा है. वही सूखे दिनों में उबड़-खाबड़ रास्तों से गुजर कर आना पड़ता है. लेकिन इन आदिवासी ग्रामीणों को कई दशक गुजर गए. वही गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचने के लिए कंवर का सहारा लेकर जाना पड़ता है क्योंकि वाहन घर तक नहीं पहुंच पाते हैं. बावजूद इन ग्रामीणों को समस्याओं से निजात नही मिल सका है.।

ग्रामीणों ने इस सड़क की मांग प्रदेश के खाद्य मंत्री व क्षेत्रीय विधायक अमरजीत भगत से दो महीने पूर्व आवेदन देकर मांग की थी कि सड़क का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए. लेकिन आश्वासन देने के बावजूद भी अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है. जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव में वोट नहीं डालने की बात कही है. अब देखना होगा कि इन ग्रामीणों की समस्या का निदान कब तक हो पता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments