अंबिकापुर:मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में सुविधाओं का विस्तार लगातार किया जा रहा है, वहीं अब मरीजों और उनके परिजनों को गर्मी से राहत देने एसी के साथ ही 24 घंटे विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराने जनरेटर लगाए जा रहे, जिससे लाइट गुल होने की स्थिति पर भी अस्पताल में विद्युत व्यवस्था सुचारु रुप से चालू रह सकेगी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके जिसको लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव के द्वारा खासा ध्यान रखा जा रहा है,वही उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव के विधानसभा क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार करते हुए लगभग 75 लाख रु कीमती 30 नए एसी और 3 नए जनरेटर लगाए जा रहे हैं,सीजीएमएससी द्वारा सप्लाई किये गए एसी और जनरेटर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लग जाने से मरीजों व उनके परिजनों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
सहायक अस्पताल अस्पताल अधीक्षक विकाश पाण्डेय ने बताया कि अस्पताल के आपातकालीन, आईसीयू सहित अन्य वार्डो में एसी लगाया जा रहा है,इसके साथ ही आर्थो व ट्रामा यूनिट के लिए 1,और एमसीएच बिल्डिंग हेतु 1 और ओल्ड बिल्डिंग के लिए 1 जनरेटर लगाया जा रहा है,जनरेटर लग जाने के बाद लाइट बिल होने के दौरान मरीजों व स्वास्थ्य सुविधा में होने वाली दिक्कतों से अब निजात मिल सकेगी वही सीजी एमएससी के द्वारा अस्पताल में होने वाले पानी सीपेज को रोकने सेड निर्माण के कार्य शुरू कर दिया गया है, और जल्द ही लोगों को इस समस्या से निजात मिल सकेगा