बलरामपुर: शासन जहां ट्रैफिक नियम प्रचार प्रसार में कई हजारों रुपए खर्चे कर देती है वही बलरामपुर जिले में ट्रैफिक व्यवस्था किस प्रकार हैं जहां स्कूली छात्र द्वारा 1 स्कूटी मे 4 सवारी साफ साफ देखी जा रही है जहां ट्रैफिक विभाग व शिक्षा विभाग बड़ी लापरवाही देखी जा रही है।
दरअसल बलरामपुर जिला मुख्यालय में नाबालिग स्कूली छात्रों के द्वारा यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. स्कूल में पढ़ने वाले छात्र वीडियो में देखा जा सकता है कि चार स्कूली छात्र एक ही स्कूटी पर सवार होकर बलरामपुर की सड़कों पर फर्राटे भर रहे हैं. इस दौरान कुछ लोगों ने इनका वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बलरामपुर के चार स्कूली छात्र एक ही स्कूटी पर चांदो मोड़ से पुलिस अधीक्षक अधीक्षक कार्यालय और थाने के सामने से होते हुए तेज रफ्तार में आत्मानंद स्कूल की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. स्कूली छात्र काफी तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे हैं. तेज रफ्तार के साथ खुद की जान तो जोखिम में डाल ही रहे हैं, साथ ही दूसरों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं.
बलरामपुर में चार स्कूली छात्र स्कूटी पर सवार होकर तेज रफ्तार में वाहन में घूमते हुए देखे गए. इसी दौरान कुछ लोगों ने मोबाइल फोन से इनका वीडियो बना लिया अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा