Sunday, November 24, 2024
Homeअंबिकापुरखबर का असर: वाहन अधिनियम के उल्लंघन पर स्कूल प्राचार्य ने विद्यार्थियों...

खबर का असर: वाहन अधिनियम के उल्लंघन पर स्कूल प्राचार्य ने विद्यार्थियों के अभिभावकों से मांगा स्पष्टीकरण

बलरामपुर: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर के नवमी एवं दसवीं कक्षा के चार विद्यार्थियों द्वारा स्कूटी में अनावश्यक घूमने का वीडियो वायरल हुआ था। जिससे Bigul 24 ने अपने समाचार वेबपोर्टल में धड़ल्ले उड़ा रहे यातायात नियमों की धज्जियां, एक स्कूटी पर चार स्कूली छात्र नामक शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिससे वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने की इस घटना पर संज्ञान लेते हुए विद्यालय के प्राचार्य द्वारा स्कूल के चारों विद्यार्थियों के अभिभावकों को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्कूल के प्राचार्य चन्द्रशेखर गुप्ता ने बताया कि अभिभावकों के स्पष्टीकरण न मिलने तक इन चारों विद्यार्थियों जिनमें कक्षा दसवीं के तीन और कक्षा नवमी के एक विद्यार्थी शामिल है, इन सभी को कक्षा से वंचित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा पूर्व में ही विद्यार्थियों को वाहन अधिनियम के संबंध में जानकारी दी गई थी।

धड़ल्ले उड़ा रहे यातायात नियमों की धज्जियां, एक स्कूटी पर चार स्कूली छात्र, वीडियो वायरल..https://www.bigul24.com/archives/2719

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments