Monday, November 25, 2024
Homeअंबिकापुरसरगुजा इलाके में लगे भूकंप के झटके

सरगुजा इलाके में लगे भूकंप के झटके

अंबिकापुर। सरगुजा इलाके में भूकंप के झटके लगे हैं। जिस वक्त यह हुआ, लोगों के बीच हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई।अंबिकापुर शहर से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप रात्रि लगभग 8 बजकर 4 मिनट पर आया और 10 – 12 सेकण्ड तक धरती कांपती रही। भूकंप का अहसास होते ही लोग घरों से बाहर निकल आये। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.9 आंकी गई है। सूरजपुर इलाके में भी भूकंप के झट महसूस किये गए हैं।

अपडेट: 8.26 मिनट पर दुबारा भूकंप का झटका महसूस किया गया।

दरअसल सरगुजा जिले में भूकंप के झटके ने लोगों को घर से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया. बड़ी बात यह रही की दूसरी बार की भूकंप ने लोगों के मन में भय डाल दिया और सभी घर से बाहर निकल गए. आपको बता दे की सूरजपुर जिले के कल्याणपुर और सरगुजा जिले के गुमगा में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है. जिसकी तीव्रता 8 बजकर 4 मिनट में 4.9 रिक्टर रही तो दूसरी भूकंप 8 बजकर 26 मिनट 3.9 रिक्टर रही. वही भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर की बताया जा रहा है. इस भूकंप के झटके ने सरगुजा संभाग लोगों में भय का वातावरण निर्मित हो गया है. इसका खासा असर अंबिकापुर शहरवासियों में देखने को मिला. जहा लोग घर से बाहर निकलकर घर के सामने कुर्सी लगाकर बैठे दिखाई दिए. वही किसी तरह की कोई जनहानि नही हुई है।


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments